
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार तड़के 5 बजे हादसा हो गया। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि, 8 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
नशे में था बस ड्राइवर
पुलिस के अनुसार, हादसा छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के देशगांव के पास तोरणी फाटा पर हुआ। महाराष्ट्र की तरफ से इंदौर जा रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में मरने वाले यात्री की पहचान बब्बन निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है।
घटना को लेकर यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर नशे में धुत था, इतना ही नहीं वह शराब पीते हुए गाड़ी चला रहा था। यात्रियों ने उसे टोका तो ड्राइवर ने बोला- चिंता मत करो, मेरी रोज की आदत है… आप सभी को इंदौर तो पहुंचा दूंगा।