इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिली बकाया राशि, PM बोले- मेरे लिए चार जातियां सबसे बड़ी, सीएम ने कहा- मजदूर का बेटा हूं, इसीलिए दर्द समझता हूं

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर इदौर में आयोजित ‘मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम’ में वर्चुअली जुडे़। पीएम मोदी ने हुकुमचंद मिल के मजदूरों की बकाया राशि मिलने की प्रोसेस की शुरुआत की। वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कनकेश्वरी मैदान में कन्या पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और मजदूरों को चेक सौंपे। इस दौरान पीएम ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि मेरे लिए चार जातियां सबसे बड़ी हैं, और ये चार जातियां हैं- गरीब, युवा, महिलाएं और किसान।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में 32 साल पहले बंद हुकुमचंद कपड़ा मिल के करीब 5,000 मजदूरों के 217.86 करोड़ रुपए के बकाया का बटन दबाकर सांकेतिक भुगतान किया।

ये श्रमिक भाई-बहनों की वर्षों की तपस्या का परिणाम है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजदूरों से संवाद करते हुए कहा कि आज का ये कार्यक्रम हमारे श्रमिक भाई-बहनों की वर्षों की तपस्या और उनके कई वर्षों के सपनों और संकल्प परिणाम है। मुझे खुशी है कि आज अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती है, बीजेपी की ये नई सरकार और नए सीएम तथा प्रदेश में ये मेरा पहला सर्वाजनिक कार्यक्रम है और वो भी मेरे श्रमिक भाई-बहनों के लिए होना तथा ऐसे कार्यक्रम में मुझे आने का अवसर मिलना ये मेरे लिए संतोष का विषय है।

नई टीम को श्रमिक परिवारों का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा : मोदी

मुझे विश्वास है कि डबल इंजन की सरकार की नई टीम को हमारे श्रमिक परिवारों का भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। गरीब का आशीर्वाद, उनका स्नेह और उनका प्यार क्या कमाल कर सकता है, ये मैं अच्छी तरह जानता हूं। पीएम ने कहा कि मुझे बताया गया है कि जब हुकमचंद मिल के श्रमिकों के लिए पैकेज का ऐलान किया गया तो इंदौर में उत्सव का माहौल हो गया था। इस निर्णय ने हमारे श्रमिक भाई-बहनों में त्योहारों के उल्लास और बढ़ा दिया है।

मैं मजदूर का बेटा हूं : सीएम

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने श्रमिकों के लिए स्वीकृत राशि 217.86 करोड़ का प्रतीकात्मक चेक श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों को आदर के साथ सौंपा। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, ‘जहां कैलाश जी को खड़ा कर दो, वहां जीत निश्चित होती है।’ पूर्व मंत्री उषा ठाकुर का बाद में नाम लेने पर मुख्यमंत्री ने उनसे माफी मांगी। बोले, ‘माफ करना दीदी क्रम में तालमेल थोड़ा सा गड़बड़ाया है।’ वहीं सीएम ने कहा, मैं मजदूर का बेटा हूं, इसीलिए मजदूरों का दर्द समझता हूं।

यह मध्यप्रदेश शासन की एक ऐतिहासिक पहल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में श्रमिकों के उत्थान के लिए अनेक जनकल्याणकारी कार्य हो रहे हैं। प्रधानमंत्री के आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए ही हुकुमचंद मिल के मजदूरों को उनका हक दिलाया है।

5 साल बाद इंदौर का नक्शा देखना : विजयवर्गीय

विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘आज का दिन इंदौर के इतिहास और विशेषकर मजदूरों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। आपने इंदौर में 9 की 9 विधानसभा सीट दी है। पांच साल बाद इंदौर का नक्शा देखना। विश्व के अच्छे शहरों में इंदौर होगा। यह वादा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने कहा है कि जल्द ही भारत में ओलंपिक करवाने वाले हैं। सीएम से आग्रह है कि ओलंपिक का एक खेल इंदौर में भी हो। यहां ओलंपिक स्टैंडर्ड का एक कुश्ती मैदान और अकैडमी की ट्रेनिंग की तैयारी ओलंपिक से पहले हो जाए।

60 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण की रखी नींव

मोदी ने इंदौर के खरगोन जिले में 220 एकड़ जमीन पर 308 करोड़ रुपए की लागत वाले 60 मेगावॉट के सौर ऊर्जा संयंत्र के निर्माण की नींव भी रखी। इसकी लागत में शामिल 244 करोड़ रुपए की रकम इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने सार्वजनिक निर्गम (पब्लिक इश्यू) के रूप में फरवरी के दौरान पेश हरित बॉन्ड के जरिए जुटाई है। प्रधानमंत्री ने इस अभिनव सौर ऊर्जा परियोजना पर प्रसन्नता जताते हुए कहा,‘‘जलूद में लगने वाले सौर ऊर्जा संयंत्र से इंदौर नगर निगम के बिजली बिल में हर महीने चार करोड़ रुपए की बचत होगी।

श्रमिकों ने लड़ी लंबी लड़ाई

32 साल से मजदूरों का पैसा बकाया था। वर्ष 1992 में इंदौर में मिल बंद होने और दिवालिया प्रक्रिया में चले जाने के बाद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों ने अपने बकाया भुगतान के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी।

ये भी पढ़ें- इंदौर : हुकुमचंद मिल के मजदूरों को मिलेगी बकाया राशि, वर्चुअली जुड़ेंगे PM मोदी, सीएम डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में सौंपेंगे चेक

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button