
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शराब दुकान में तोड़फोड़ की। इस संबंध में उमा भारती ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी लिखकर सफाई दी है।
चिट्ठी में लिखा
उमा भारती ने चिट्ठी में लिखा कि वहां महिलाएं रो रही थीं। रोती हुई महिलाओं के सम्मान की रक्षा में मैंने पूरी ताकत से एक पत्थर शराब की बोतलों में दे मारा। उन्होंने लिखा की शराब दुकानें नियम विरुद्ध जगहों पर थीं। इस पर मेरी प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी।
शराब दुकान पर पत्थर दे मारा, देखें वीडियो
प्रदेश में नशा मुक्ति और शराबबंदी का अभियान चला रहीं पूर्व सीएम उमा भारती रविवार को भोपाल के आजाद नगर स्थित एक शराब दुकान में घुसीं और पूरी ताकत के साथ पत्थर फेंककर वहां रैक में रखी शराब की कुछ बोतलों को फोड़ दिया। इस वीडियो में देखें किस तरह शराब दुकान पर उमा भारती पत्थर दे मारा।
वीडियो : शराब बंदी को लेकर पूर्व सीएम उमा भारती ने अब उग्र तेवर अपना लिए हैं और रविवार को बरखेड़ा पठानी में शराब की दुकान नहीं हटाए जाने पर नाराजगी दिखाई है। उन्होंने शराब की दुकान के भीतर घुसकर पत्थर उठाकर तोडफ़ोड़ कर दी. #BhopalNews #PeoplesUpdate @umasribharti pic.twitter.com/bNsELTHFDQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2022
ये भी पढ़ें : जबलपुर विमान हादसे में पायलट की गलती सामने आई, एयरपोर्ट अथॉरिटी को क्लीन चिट