
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लहार एसडीएम केवी विवेक को सड़क पर लगी दुकानें देख गुस्सा आ गया। दरअसल, एसडीएम साहब को उस वक्त गुस्सा आ गया… जब उन्होंने फुटपाथ पर लगी दुकानें देखी, जिससे सड़क पर जाम लगा हुआ था। इसके बाद वे भड़क गए और गाड़ी से उतरकर ठेलों से सामान उठाकर सड़क पर फेंकना शुरू कर दिया। उनका ये रौद्र रूप लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया।
क्यों आया एसडीएम को गुस्सा ?
जानकारी के मुताबिक, लहार एसडीएम केवी विवेक द्वारा इन दिनों अतिक्रमण हटाए जाने की मुहिम चलाई जा रही है। लेकिन इस मुहिम के बावजूद ठेला व्यापारी सड़क पर फिर से दुकान लगा रहे हैं, जिसके चलते आए दिन यहां जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। बता दें कि सड़क पर पैदल चलने तक के लिए जगह नहीं बचती। निर्देशों के बाद भी दुकानदारों के रवैये से नाराज एसडीएम ने दुकानदारों पर अपना गुस्सा निकाला।
क्यों सड़क पर उतरे SDM ?
इस घटना पर एसडीएम केवी विवेक का कहना है कि ठेले वालों के लिए दूसरी जगह चिन्हित कर दी गई थी। उसके बाद अस्पताल के गेट के बाहर ठेले लगने से एम्बुलेंस फंस जाती थी। इसलिए खुद उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा।
ये भी पढ़ें- रायसेन में लड़की के गले से आर-पार हुई रॉड, माता-पिता की रूह कांप गई… जानें कैसे हुआ हादसा