इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

हर तरफ पसरा मातम, हर आंख हो गई नम, जब एक साथ चार शव पहुंचे मुक्ति धाम, बेटियों ने दी मुखाग्नि

इंदौर। बुधवार देर रात अमरावती जा रहे चार व्यापारियों की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। गुरूवार को उनके शव इंदौर लाए गए। शव पहुंचते ही पूरे शहर में मातम पसर गया। चारों मृतक कपड़ा कारोबार से जुड़े थे, लिहाजा उन्हे देख व्यापारियों की भी आंखे नम हो गईं। परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। घरवालों को बिलखता देख वहां मौजूद हर शख्स रो पड़ा। जब नगर में एक साथ चार अर्थी उठीं, तो ऐसा लगा जैसे पूरा शहर गम में डूब गया हो। हर तरफ शांति और सड़के सुनसान थीं। जैसे वह भी शांत होकर उन्हें अंतिम विदाई दे रहा हे।

पूरे शहर में गम का माहौल

ये नजारा बेहद दर्दनाक था, जब शहर के अंतिम चौराहे पर चार अलग अलग रास्तों से आईं व्यापारियों की अंतिम यात्राएं एक साथ मुक्ति धाम पहुंची। चारों की चिता सजाई गई और एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जब बेटियों ने अपने पिता को मुखाग्नि दी तो मुक्तिधाम में मौजूद हर शख्स की आंखें नम थीं। व्यापारियों के निधन के बाद से जैन समाज समेत पूरे बाजार में गम का माहौल और हर तरफ उदासी छाई हुई है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा शहर मानो सदमे में दिखाई दिया।

रामदेवरा जा रहे थे दर्शन करने

इंदौर से चारों व्यापारी महाराष्ट्र के लिए निकले थे। अमरावती-वर्धा मार्ग पर उनकी कार एक ट्रक के पीछे चल रही थी। कार का बैलेंस बिगड़ा और कार ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में संजय जैन नाम के दो व्यापारी, संतोष जैन और सचिन जैन की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- निशा बांगरे ने की राजनीति से तौबा, वापस मांगी नौकरी, चुनाव लड़ने के लिए दिया था डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा, विधानसभा और लोकसभा टिकट न मिलने पर हुईं हताश

संबंधित खबरें...

Back to top button