इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : डीआरपी लाइन में अधिकारी-कर्मचारियों ने जमकर खेली होली, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने ‘होरी खेले रघुवीरा’ गाना गाया

हेमंत नागले, इंदौर। गुरुवार को इंदौर में डीआरपी लाइन में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। इस दौरान डीजे की धुन पर अधिकारियों ने भी जमकर डांस किया। सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने ‘होली खेले रघुवीरा’ गाना गाकर माहौल को और भी आनंदमय बना दिया।

होली के रंग में रंगे पुलिसकर्मी

कोरोना काल के चलते पिछले सालों से होली का रंग फीका था, लेकिन एक बार फिर मध्य प्रदेश में होली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में इंदौर शहर में भी होली धूमधाम से मनाई गई। होली और शबे बरात एक साथ होने से पुलिस काफी व्यस्त रही, लेकिन अगले दिन यानी गुरुवार को पुलिसकर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ होली का पर्व मनाया गया। डीआरपी लाइन में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। वज्र वाहन से निकली पानी की बौछारों ने सभी पुलिसकर्मियों को भिगो कर रख दिया। पुलिस कमिश्नर, एडिशन पुलिस कमिश्नर, डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, टी आई, जवान डीजे की धुन पर नाचते दिखाई दिए।

पुलिस कमिश्नर ने होली की शुभकामनाएं दी

डीआरपी लाइन पर होली का उत्साह नजर आया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र ने रंग-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस जवान और अधिकारियों ने होली के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए लंबी ड्यूटी की, इसके बाद सभी को तनाव मुक्त करने के लिए और भाईचारे को बढ़ाने के लिए होली का आयोजन किया गया है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button