खेल

टोक्यो पैरालिंपिक: नोएडा के डीएम सुहास ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालिंपिक खेलों के आखिरी दिन रविवार को नोएडा के डीएम सुहास एल यथिराज ने सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा एसएल-4 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीत शानदार शुरुआत दिलाई है। वर्ल्ड नंबर थ्री सुहास आज बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स SL4 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में कड़े संघर्ष के बावजूद फ़्रांस के एल माजुर से 21-15, 17-21, 15-21 से हार गए। हार के बावजूद भी उन्होंने भारत के लिए इन पैरालिंपिक गेम्स में इतिहास रच दिया है। सुहास के रजत पदक जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी है।

लुकासा ने दिखाया बेहतरीन खेल

सुहास और लुकास के बीच फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले गेम में फ्रांसीसी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शानदार शुरुआत की और 6-3 की बढ़त बना ली। लेकिन सुहास ने बेहतरीन वापसी करते हुए पहला सेट 21-15 से अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में फिर लुकास ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन सुहास ने लगातार पांच अंक बटोरकर स्कोर 11-8 कर दिया। लेकिन इस दौरान फ्रांस के लुकास वापसी करने में सफल रहे और उन्होंने दूसरा गेम 21-17 जीतकर मैच 1-1 से बराबर कर दिया। तीसरे गेम में भी दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर जंग देखने को मिली। एक समय सुहास 11-10 से आगे थे। लेकिन लुकास ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए तीसरा गेम 21-15 से अपने नाम किया।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सुहास को बधाई दी है।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- सेवा और खेल का अद्भुत संगम, सुहास यथिराज ने अपने अपने असाधारण प्रदर्शन के चलते पूरे देश की कल्पना पर कब्जा कर लिया है, उन्हें बैडमिंटन में रजत पदक जीतने पर बधाई, सुहास को भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं।

सीएम योगी ने दी बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुहास को बधाई दी है। उन्होंने कहा आज टोक्यो पैरालंपिक में नोएडा के डीएम सुहास ने बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारतवर्ष की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है, समूचे देश को हर्षाने वाली यह अविस्मरणीय उपलब्धि अनेकानेक खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी,
आपको अनन्त शुभकामनाएं। जय हिंद!

टोक्यो पैरालिंपिक

कुल मेडल 18
गोल्ड मेडल 4
सिल्वर मेडल 8
ब्रॉन्ज मेडल 6
अंक तालिका में भारत का स्थान 27

 

संबंधित खबरें...

Back to top button