इंदौर। शहर के हीरानगर में एक दिन पहले श्वान को पीटने का वीडियो सामने आया था। जहां पर थाना प्रभारी द्वारा पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्यों को डॉग को थाने लाने के बाद उसके मेडिकल के बाद मामला दर्ज करने की बात कही गई थी। लेकिन पीपुल्स डिजिटल द्वारा खबर लिखे जाने के बाद हीरानगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
क्या था मामला
हीरानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें इलाके का रहने वाला एक युवक डॉग को बुरी तरह से पटकते हुए नजर आ रहा है। जानकारी मिलने के बाद पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्य हीरानगर थाने पहुंचे। उन्होंने वीडियो के आधार पर थाना प्रभारी से मामला दर्ज करने को कहा, लेकिन थाना प्रभारी का कहना था कि, पहले डॉग को ढूंढकर लाओ उसके बाद हम FIR करेंगे। पहले डॉग का मेडिकल कराया जाएगा। थाना प्रभारी ने वीडियो दिखाने के बाद भी उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज नहीं किया।
वायरल वीडियो पर FIR करने से किया मना
पीपुल्स फॉर एनिमल के सदस्य प्रियांशू जैन ने बताया कि, हीरानगर थाना क्षेत्र में कुत्ते के साथ क्रूरता करता हुआ एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें इलाके का रहने वाला एक युवक जिसका नाम अंशुल चौहान बताया जा रहा है। वह इलाके में एक स्ट्रीट डॉग को बुरी तरीके से पटकते और मारते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जब पीपुल्स फॉर एनिमल के सभी सदस्य थाने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर में अनोखा मामला : डॉग को लाओ थाने, उसका मेडिकल कराएंगे फिर लिखेंगे FIR, हीरानगर क्षेत्र का VIDEO हुआ था वायरल