
इंदौर में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे हैं। धमकी देने वाले ने पाकिस्तान समेत अन्य देशों के नंबर का उपयोग किया है। आरोपी ने मुंबई बम ब्लास्ट में शामिल होने का दावा करते हुए 26 जनवरी को इंदौर में भी बड़ा धमाका करने की धमकी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है।
कस्टमर ने चाइनीज पेमेंट गेटवे का डाला दबाव
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इंदौर में एक डॉक्टर और उनकी पत्नी को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे कॉल्स और मैसेज आ रहे हैं। धमकी देने वाले ने पाकिस्तान और अन्य देशों के नंबरों का इस्तेमाल किया है। इस मामले की शिकायत डॉक्टर ने क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर की पत्नी एक आईटी कंपनी चलाती हैं। जांच में पता चला है कि एक कस्टमर ने उनकी कंपनी में वेबसाइट बनाने का अनुरोध किया था और चाइनीज पेमेंट गेटवे का उपयोग करने का दबाव डाला। जब डॉक्टर की पत्नी ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने डॉक्टर की फर्जी आईडी बनाकर उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया।
26 जनवरी पर बड़ा धमाका करने का दावा
आरोपी ने न केवल डॉक्टर दंपति को बदनाम करने की धमकी दी, बल्कि उनके कर्मचारियों को डराने और 26 जनवरी पर इंदौर में बड़ा धमाका करने का दावा भी किया। धमकी में कहा गया कि “कश्मीर से साजिद इंदौर आ रहा है” और “मुंबई बम ब्लास्ट में मैंने काम किया था।”
क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच
वहीं इंदौर क्राइम ब्रांच ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने टेक्निकल टीम की सहायता से जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की संभावना से इनकार नहीं किया है। आरोपी की पहचान करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। 26 जनवरी से पहले इस तरह की धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जा सके।
One Comment