अन्यमनोरंजन

72 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, मदुरै में फैंस ने 15 फीट लंबा केक काटा

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। तमिलनाडु राज्य में उनका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस ने मदुरै में उनका जन्मदिन मनाने के लिए 15 फीट लंबा केक काटा, जिसका वजन 73 किलोग्राम था। केक पर शिलालेख दिलचस्प था और लिखा था- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’।

‘थलाइवर हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं’

मदुरै के रजनीकांत के एक उत्साही प्रशंसक 45 वर्षीय सौंदरराजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा- थलाइवर हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। हम उनकी सफलता की कामना करते हैं और उन्हें जीवन भर स्टारडम की अपनी यात्रा जारी रखने दें। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे वह राजनीति में शामिल हों या न हों, हमारे लिए वह प्राथमिकता हैं।

रजनीकांत के जन्मदिन पर फैंस ने मदुरै में 15 फीट लंबा केक काटा।

मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की बधाई : कमल हासन

उनके सह-अभिनेता और सहयोगी और तमिल फिल्म उद्योग के सुपरस्टार कमल हासन ने ट्वीट कर लिखा- मेरे प्यारे दोस्त सुपरस्टार रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई। इस खास दिन पर, मैं कामना करता हूं कि आप अपनी सफल यात्रा जारी रखें।

अभिनेता धनुष ने ट्वीट कर लिखा- जन्मदिन मुबारक थलाइवा।

इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे रजनीकांत

रजनीकांत भारतीय सिनेमा के उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके किरदारों ने उन्हें एक मिथक का नाम दे दिया है। अनोखे एक्शन, पर्दे पर किरदारों को अलग तरह से पेश करना और संवाद अदायगी के खास तौर-तरीकों ने रजनीकांत को दूसरों से अलग रखा है। सिनेमा में पांच दशक से ज्यादा बिता चुके लीजेंड्री एक्टर को थलाइवा के नाम से बुलाया जाता है।

 

आज भले ही उनकी शख्सियत पर्दे से भी बड़ी नजर आती हो, मगर एक वक्त ऐसा भी था, जब इंडस्ट्री में उन्हें खत्म माना जाने लगा था। वो भी करियर के एकदम शुरुआती दौर में। उस मुश्किल वक्त में काम आई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन, जिसके तमिल रीमेक ने रजनीकांत के करियर में जान फूंक दी थी और उन्हें पर्दे पर एक सम्पूर्ण कलाकार के तौर पर स्थापित किया। इसके बाद रजनीकांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

ये भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे शाहरुख खान, फिल्म ‘पठान’ की रिलीज से पहले लगाई हाजिरी; VIDEO आया सामने

संबंधित खबरें...

Back to top button