इंदौरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बड़वानी : तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर, दंपति और उनके 6 वर्षीय बेटे की दर्दनाक मौत

बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र स्थित तेज रफ्तार कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पति-पत्नी और उनके 6 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

कैसे हुआ हादसा ?

सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी अनोक सिंह ने बताया कि ग्राम मोगरी खेड़ा के पास एक मोड़ पर हादसे में सुदाम (26 वर्षीय) उनकी पत्नी मनीषा (23 वर्षीय) और 6 वर्षीय बेटे भरत की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सुदाम अपने बेटे को निवाली में एक चिकित्सक को दिखाकर अपने गृह ग्राम कन्नड़ गांव लौट रहा था। इसी दौरान मोगरी खेड़ा स्थित एक मोड़ पर सामने से तेजी से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में सुदाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मनीषा और बेटे ने शासकीय सेंधवा सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, सुदाम कई बार के सरपंच तेजा सिंह का पुत्र था। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें- भिंड में दर्दनाक हादसा : कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, तीन की मौत, हाईवे पर लगा जाम

संबंधित खबरें...

Back to top button