ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के बापा नगर में भरभराकर गिरा मकान, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

नई दिल्ली। दिल्ली के मध्य क्षेत्र स्थित बापा नगर में एक मकान बुधवार सुबह भरभराकर गिर गया। जिससे लोगों में चीख-पुकार मच गई। अधिकारियों के मुताबिक, मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। अब तक 7 लोगों को बचाया जा चुका है।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के अनुसार, बापा नगर इलाके में सुबह 09 बजकर 11 मिनट पर मकान ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के कर्मियों सहित बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है और बचाव अभियान अभी जारी है।

देखें VIDEO…

आतिशी की दिल्लीवासियों से अपील

दिल्ली की भावी मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- करोल बाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं।

इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएं, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button