
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर को बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंदौर-गोंदिया-हैदराबाद फ्लाइट का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आम आदमी की हवाई यात्रा का सपना भी साकार हो रहा है।
इंदौर- गोंदिया- हैदराबाद नवीन विमान सेवा का शुभारंभ। #MadhyaPradesh @flybigairlines https://t.co/jp70q5uqi2
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) March 13, 2022
‘उड़ान’ मतलब उड़े देश का आम नागरिक
सीएम शिवराज सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि ‘उड़ान’ मतलब उड़े देश का आम नागरिक। कुछ साल पहले तक कोई चर्चा नहीं करता था कि मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय भी हवाई यात्रा कर सकेगा। आपने मध्यप्रदेश को भोपाल, इंदौर, जबलपुर को अनेक सौगातें दी हैं। आज की फ्लाइट विशेष है। क्योंकि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ रही है।
ये हवाई सेवा का ही चमत्कार है कि…
सीएम ने कहा कि आज की उड़ान कुछ खास है क्योंकि यह महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश का जोड़ रही है। ग्वालियर एयरपोर्ट का विस्तार सुनिश्चित हो गया है। कोई नया एयरपोर्ट बने इसके लिए भी हम चर्चा करेंगे। ये हवाई सेवा का ही चमत्कार है कि यूक्रेन-रुस के युद्ध के बीच हमारे हजारों नागरिकों को सुरक्षित वापस लेकर आए।
छोटे शहरों को भी हवाई यात्रा से जोड़ें
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश का जहां तक सवाल है छोटे-छोटे शहरों को, टूरिज्म के क्षेत्र में जो स्थान हैं उन्हें भी हवाई यात्रा से आसानी से जोड़ें। हम जानते हैं कि निवेश के लिए भी कनेक्टिविटी कितनी जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें इंदौर से प्रारंभ हों इसका प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें : https://peoplesupdate.com/news/madhya-pradesh/