इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : रेलवे ट्रैक पर मिला युवती का शव, डायरी में मिले नंबरों से परिजनों को दी सूचना

इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में किराए से रह रही युवती का शव रेलवे ट्रैक मिला है। पुलिस के अनुसार युवती ट्रेन से टकराई है, जिससे उसकी मौत हुई है। जबकि परिजन पूरे मामले में जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

नौकरी कर रही थी युवती

दरअसल, ब्यावरा की रहने वाली 20 वर्षीय मंजू कुछ दिन पहले ही नौकरी करने के लिए इंदौर आई थी। लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करने के साथ ही ब्यावरा से पढ़ाई भी कर रही थी। वह पचंवटी कॉलोनी में किराए से रह रही थी। गुरुवार देर शाम मंजू का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। मंजू के पास एक डायरी थी, जिसमें कुछ लोगों नंबर लिखे हुए थे। इसके माध्यम से पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है।

देखें वीडियो

परिजनों ने की जांच की मांग

इस पूरे मामले में परिजनों का कहना है कि मंजू ने किस कारण से इस तरह का कदम उठाया है, हमें पता नहीं, लेकिन पुलिस को जांच करना चाहिए और पूरे मामले में खुलासा होना चाहिए। पुलिस के मुताबिक मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। रूम पर जाकर सुबह सुसाइड नोट को लेकर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP News : नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत, स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे

संबंधित खबरें...

Back to top button