सिंगरौली जिले में गुरुवार को नदी में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई-बहन थे। दोपहर में नहाने के दौरान दोनों अचानक डूब गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
स्कूल जाते समय नहाने लगे
पुलिस के अनुसार, करीब 6-7 बच्चे पोड़ी-पाट गांव से बिंदूल गांव के शासकीय स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहे थे। रास्ते में वे बिनियाह नदी के पास रुक गए और नदी में नहाने लगे। इस दौरान, 14 वर्षीय रमेश साकेत नदी में गहराई में चला गया और डूबने लगा। उसकी चचेरी बहन 13 वर्षीय खुशबू उसे बचाने के लिए पानी में उतर गई, लेकिन वह भी रमेश को बचाने के चक्कर में डूब गई।
बच्चों ने दौड़कर बताई घटना
इस दौरान नदी के किनारे खड़े बाकी बच्चों ने जब देखा कि रमेश और खुशबू डूब रहे हैं, तो उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को जाकर बताया। लेकिन जब तक लोग उन्हें बचाने का प्रयास करते तब तक बहुत देर हो गई और दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी थी। लंघाडोंल पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शव निकलवाए। इसके अलावा परिवार को आर्थिक सहायता के लिए संबंधित विभाग को भी जानकारी दी गई है।
ये भी पढ़ें- MP बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने क्यों दिया राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आवेदन; जानें पूरा मामला
One Comment