
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी को महज दो महीने ही हुए थे। महिला खरगोन में पदस्थ एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल की बहू थी। एमआईजी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम कराया है। अभी तक आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हुए हैं। पुलिस मोबाइल की जांच से आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
12 जुलाई को हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, मृतका श्रेया सिंह (28) की शादी 12 जुलाई को वरुण सिंह से शादी हुई थी। श्रेया का मायका खजराना रोड़ पर क्लासिक पूर्णिमा इस्टेट में है, जहां वह त्योहार मनाने आई थी। 2 अगस्त को सुबह 7 बजे उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
श्रेया का मोबाइल किया जब्त
बेटी को फांसी फंदे पर लटकता देख मां अलका ने नजदीकियों को इसकी खबर दी। वहीं सहकारिता विभाग में पदस्थ सौरभ प्रताप सिंह ने पुलिस को मामले की सूचना दी और शव को फंदे से नीचे उतारा। श्रेया के पिता अखिलेश प्रताप सिंह रिटायर्ड डिप्टी कमिश्नर नगर निगम हैं। पुलिस ने श्रेया का मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल लॉक खुलने के बाद कारण पता चलेगा।
ये भी पढ़ें- Anuppur News : जहरीली गैस से 2 किसानों की मौत, तीसरे की महिलाओं ने बचाई जान; कुएं में पंप निकालने उतरे थे