
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वाहन को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है। जबकि, 20 बच्चे घायल हुए हैं। जिसमें से 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, हादसा पनवार थाना इलाके के पटियारी के पास सुबह 9 बजे जवा-डभौरा मार्ग पर हुआ। डभौरा थाने के निरीक्षक डीके दाहिया ने बताया कि घने कोहरे की वजह से हादसा हुआ है।टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए।
ये भी पढ़ें- Seoni News : पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां की मौत; बेटे की हालत गंभीर
पिकअप में फंसे थे बच्चे, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया
हादसे के बाद जब तक पुलिस पहुंची उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर तुरंत पिकअप में फंसे बच्चों को बाहर निकाल लिया था। हादसे में 4 गंभीर घायल बच्चों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें- Gwalior : रिहायशी इलाके में टहलता नजर आया तेंदुआ, स्थानीय लोगों में दहशत; देखें Video