भोपालमध्य प्रदेश

PM की सुरक्षा में चूक पर घमाशान जारी: प्रदेशभर में बीजेपी का प्रदर्शन, मौन धरने पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष से लेकर मंत्री

भोपाल। पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है। आज भोपाल में कुशाभाई कनवेंशन सेंटर के पास गांधी प्रतिमा के सामने मंत्रियों ने धरना दिया। वहीं झाबुआ में प्रदेश अध्यक्ष मौन धरने पर बैठे।

ये भी पढ़ें: MP में बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गृह मंत्री बोले- ओलावृष्टि से फसल को नुकसान, किसान घबराएं नहीं उनके साथ है सरकार

गांधी प्रतिमा के सामने दिया मौन धरना

पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में भाजपा ने मौन धरनों का एलान किया गया था। भोपाल में पुरानी विधानसभा कुशाभाऊ कनवेंशन सेंटर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने शिवराज सरकार के मंत्रीगणों के नेतृत्व में मौन धरना दिया गया। मंत्रियों में नरोत्तम मिश्रा, कमल पटेल, प्रभूराम चौधरी, पूर्व मंत्री उमा शंकर गुप्ता, विधायक कृष्णा गौर व विष्णु खत्री, प्रदेश कार्यालय मंत्री भगवानदास सबनानी, पूर्व महापौर आलोक शर्मा आदि इस मौन धरने में शामिल हुए। इसी तरह झाबुआ में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौन धरने में शामिल हुए।

महामृत्युंजय जाप और मशाल जुलूस निकाले

पीएम काफिले की तस्वीरें सामने आने के बाद सीएम शिवराज ने वीडियो में बयान देकर कांग्रेस पर हमला बोला था और इसके बाद गुरुवार को महामृत्युंजय जाप किए गए। महाकाल मंदिर में वीडी शर्मा तो भोपाल के गुफा मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महामृत्युंजय जाप कर मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद गुरुवार शाम को मशाल जुलूस निकाले गए। अब 10 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम पार्टी ने जिलों को दिया है।

ये भी पढ़ें: अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से फसलें तबाह: कमलनाथ ने की किसानों को मुआवजा देने की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button