इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : एक करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, 30 मेट्रिक टन एलुमिनियम लेकर हुए थे फरार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। महाराष्ट्र से 30 मेट्रिक टन एलुमिनियम लेकर फरार हुए दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पिछले साल महाराष्ट्र के एक व्यापारी के साथ लगभग एक करोड़ की धोखाधड़ी की थी। जिसके बाद लगातार महाराष्ट्र पुलिस दोनों आरोपियों को तलाश कर रही थी। महाराष्ट्र पुलिस ने इंदौर क्राइम ब्रांच की मदद से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

4 माह से छिपकर फरारी काट रहे थे आरोपी

क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मोर्शी जिला अमरावती को सौंप दिया है। इंदौर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरु पाराशर ने बताया कि दोनों ही आरोपी रोशन पिता भोलाराम सचदेवा, हरीश पिता गिरधारी लाल शर्मा बड़े ही शातिर आरोपी हैं। दोनों आरोपी गुजरात, अहमदाबाद, महाराष्ट्र में ट्रांसपोर्ट के व्यापारी बनकर जाते हैं और जहां से भी बड़ा सामान ट्रांसपोर्ट करना रहता है, वहां से एक ट्रक ड्राइवर को हायर करने के बाद पूरा सामान लोड करके आते हैं। इसके बाद ट्रक और माल लेकर गायब हो जाते हैं।

इससे पहले आरोपियों ने महाराष्ट्र में एलुमिनियम का ट्रक गायब किया था। दोनों ही आरोपी के खिलाफ देश के कई राज्यों में अफरा-तफरी के मामले दर्ज हैं। बता दें कि आरोपी अकसर ट्रक और माल सहित गायब हो जाते थे, पकड़ में नहीं आते थे। क्राइम ब्रांच द्वारा सतत निगरानी कर और हुलिए के आधार पर इंदौर के रेट मंडी से दोनों आरोपी गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपी 4 मार्च से छिपकर फरारी काट रहे थे।

जानें पूरा मामला

व्यापारी विपिन वीर चंद जैन पुणे पुलिस को बताया कि उनका शाह ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का व्यवसाय है। 16 नवंबर 2022 को आरके इंडस्ट्री अहमदाबाद गुजरात के मालिक मयूर भाई द्वारा 30 मेट्रिक टन एलुमिनियम को अहमदाबाद से भिलाई पहुंचाना था, अहमदाबाद के मालिक द्वारा एक ट्रक की मांग की गई तो वहां पर 10 चक्का ट्रक भिजवाया गया। जिसमें सारा सामान लोड होने के बाद 16 तारीख को वह ट्रक रवाना हुआ। ट्रक के अंदर जीपीएस होने के कारण ट्रक मालिक निश्चिंत था, लेकिन दो दिन बाद ही ट्रक का जीपीएस और मोबाइल बंद होने के बाद ट्रक मालिक परेशान हो गया। जिसके बाद ट्रक मालिक ने मुंबई के ठाणे मोर्शी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button