इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ फोटो अपलोड करना युवक को पड़ा भारी, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

इंदौर। विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में पुलिस को खुली चुनौती देने वाले और सोशल मीडिया पर अपना खौफ फैलाने की कोशिश करने वालों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ने सुफियान नाम एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अवैध हथियार के साथ फोटो पोस्ट किया था। वहीं अब उससे पूछताछ की जा रही है।

अवैध हथियार के साथ पोस्ट की तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, मामला इंदौर के एमआईजी इलाके का है। क्राइम ब्रांच को सुचना मिली थी कि सुफियान पिता इरशाद अंसारी निवासी श्रीनगर काकड़ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए एक देशी पिस्तौल लेकर घूम रहा है। सुचना के बाद जब क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास से पिस्तौल सहित एक जिंदा राउंड कारतूस भी बरामद हुआ। उसने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर पिस्तौल के साथ फोटो डाला था। पुलिस सुफियान की कई दिनों से तलाश कर रही थी। वो यह पिस्टल कहां से लाया और यह किसी वारदात को अंजाम देने या इसे बेचने की फिराक में था, इसकी जांच की जा रही है।

पिछले एक सप्ताह में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा आरोपियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पिछले सात दिनों की बात की जाए तो टीम  ने चार आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से 9 फायर आर्म्स पिस्तौल, 15 मैगजीन, 2 जिंदा राउंड कारतूस मिला है।  इन्हें इंदौर के अलग-अलग थानों के सुपुर्द किया गया है।

थाना मल्हारगंज : 1 आरोपी को 6 पिस्तौल और 12 मैगजीन के साथ पकड़ाया था।

थाना तेजाजी नगर : 1 आरोपी को 1 पिस्तौल के साथ सुपुर्द किया गया।

थाना भंवरकुआ : 1 आरोपी को 1 पिस्तौल, 3 मैगजीन और 2 राउंड के सुपुर्द किया गया।

थाना एमआईजी : 1 आरोपी को 1 पिस्तौल के साथ सुपुर्द किया गया।

 

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button