
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बुजुर्ग ने एक कैफे को महज इस बात के लिए आग के हवाले कर दिया, क्योंकि वहां लड़कियां खड़ी होकर सिगरेट पीती थीं जो इस शख्स को बिलकुल पसंद नहीं था। लिहाजा उसने पूरे कैफे में ही आग लगा दी। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और उससे पूछताछ की।
जानें पूरा मामला
इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्काई कॉर्पोरेट के पास एक कैफे पर आग लगाने का मामला सामने आया। जिसके बाद कैफे के संचालक शुभम चौधरी ने सीसीटीवी फुटेज निकालकर चेक करवाए तो उसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति आग लगाकर जाता हुआ नजर आ रहा है। पूरे मामले की शिकायत लसूड़िया पुलिस को की गई। जिसके बाद थाना प्रभारी तारेश सोनी ने टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया की कैफे के बाहर लड़कियां सिगरेट पीती थीं, जो उसे पसंद नहीं था। इसलिए उसने कैफे में आग लगा दी।
आगजनी की घटना में पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है और आगजनी में लगभग 3 से 4 लाख का नुकसान होने की पुष्टि अधिकारी ने की है।
#इंदौर : #कैफे के बाहर खड़े होकर सिगरेट पीती थीं लड़कियां, महज इस बात से खफा बुजुर्ग ने लगा दी #आग। देखें #VIDEO #Fire #Cafe @CP_INDORE @MPPoliceDeptt@comindore #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1OUCgEyaNK
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 11, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में रैकी कर डिक्की में रखा हुआ सोने का हार किया चोरी, CCTV फुटेज के आधार पर हत्थे चढ़े आरोपी