इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, चांदी के जेवर चुराने वाला नौकर गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस ने चांदी के बेशकीमती जेवर सस्ते दामों में बेचने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद महंगे दाम के जेवर सस्ते दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है।

जानें पूरा मामला

दरअसल, इंदौर के सराफा थाना अंतर्गत नवकार श्री बड़ा सराफा चांदी की होलसेल दुकान पर काम करने के दौरान 1 किलो 800 ग्राम चांदी के बेशकीमती आभूषण चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी चोरी किए जेवर सस्ते दामों में बेचने की फिराक में घूम रहा था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया तो उसने अपना नाम सन्नी उर्फ छोटू उर्फ प्रियांशु सिंह निवासी बाणगंगा बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने आभूषण नवकार श्री बड़ा सराफा चांदी की होलसेल दुकान से चुराए थे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, प्रधानमंत्री आवास योजना में लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button