इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई : महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, लंबे समय से बेच रही थी अवैध शराब

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने राऊ पुलिस स्टेशन क्षेत्र से एक महिला ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब बेच रही थी। महिला ने जल्द ही रुपए कमाने के लिए ड्रग्स बेचना शुरू कर दिया था। लंबे समय से क्षेत्र में कई लोगों को ड्रग्स की आपूर्ति कर रही थी। अपराध शाखा को जानकारी मिली थी कि आरोपी महिला से 106 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई थी और उसने राऊ पुलिस स्टेशन क्षेत्र सहित क्षेत्र में कई स्थानों पर तस्करी की घटना को अंजाम दिया था।

क्या है मामला ?

डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को लगातार यह जानकारी मिल रही थी कि इलाके में मुन्नी बाई और उसके एक अन्य साथी भूपेंद्र को क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुन्नी बाई के बारे में क्राइम ब्रांच को यह भी सूचना मिली थी कि वह लंबे समय से शराब तस्करी के काम में लिप्त थी। जल्द रुपया कमाने के लिए मुन्नी बाई ने अवैध मादक पदार्थ का काम शुरू किया और शहर में लंबे समय से ब्राउन शुगर सप्लाई कर रही थी। क्राइम ब्रांच को मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिलने के बाद मुन्नी बाई और उसके साथी भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, क्राइम ब्रांच अब यह पूछताछ कर रही है कि वह इस मादक पदार्थ को किस जगह से लेकर आते थे और शहर में उसके कौन-कौन से ड्रग्स सप्लायर हैं।

ये भी पढ़ें- मुझे मेरी बीवी से बचा लो! पत्नी लगातार पति पर बना रही थी दबाव, 5 करोड़ की कर रही थी डिमांड; बोली- रुपए दे दो वरना अच्छा नहीं होगा…

संबंधित खबरें...

Back to top button