
सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में मुख्यमंत्री शिवराज शिवराज सिंह चौहान शामिल हो सकते हैं। प्रतिवर्ष की तरह सीएम सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके बाद वे शाम 4 बजे महाकाल की सवारी में भी शामिल होंगे।
सीएम राम घाट पर करेंगे पूजा-अर्चना
एक अगस्त सोमवार को सावन महीने की तीसरी सवारी निकलेगी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान सभा मंडप में भगवान का पूजन अभिषेक कर सवारी में शामिल होंगे। इससे पहले सीएम महाकाल मंदिर में दर्शन भी करेंगे। सीएम शिवराज प्रतिवर्ष सावन माह के किसी एक सोमवार को उज्जैन पहुंचकर महाकालेश्वर मंदिर कि निकलने वाली सवारी में शामिल होते हैं।
दरअसल, सावन माह की दो सवारी निकल चुकी हैं। ऐसे मैं माना जा रहा है कि सीएम सोमवार दोपहर में उज्जैन पहुंच सकते हैं। इसके बाद भगवान महाकाल के दर्शन कर शिप्रा के राम घाट पर भगवान की पूजा-अर्चना कर वापस रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: हर घर तिरंगा अभियान : प्रदेश में 1.51 करोड़ तिरंगे लगाने का लक्ष्य, CM शिवराज बोले- MP को तिरंगामय बनाना है