इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में CM शिवराज ने लाड़ली बहनों से किया संवाद, गाया- एक हजारों में मेरी बहना है… देखें VIDEO

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार दोपहर को खंडवा पहुंचे। यहां आयोजित ‘लाड़ली बहना महासम्मेलन’ में शामिल होने से पहले उन्होंने करीब एक किलोमीटर का रोड शो कर लोगों का आभार माना। इस दौरान जगह-जगह लाड़ली बहनों और नागरिकों ने अपूर्व उत्साह के साथ पुष्प वर्षा कर सीएम का आत्मीय स्वागत किया।

सीएम ने गाया, फूलों का तारों…

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से महिलाओं से रैंप पर टहलते हुए संवाद किया। इस दौरान सीएम ने मंच से गाया फूलों का तारों का सबका कहना है… एक हजारों में मेरी बहना है… सारी उम्र हमें संग रहना है…। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ महिलाओं ने भी गीत गुनगुनाया। उन्‍होंने करीब आधे घंटे तक संवाद किया।

निर्माण कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया

इस दौरान विभिन्न स्वागत मंचों से मुख्यमंत्री पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वहीं आयोजन स्थल पर मंच से दर्शक दीर्घा तक करीब डेढ़ सौ फीट का रैंप तैयार किया गया। इस रैंप पर टहलते हुए सीएम शिवराज ने लाड़ली बहनों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने मंच से जिले में 140 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।

इस विश्‍वास को कभी टूटने नहीं दूंगा : सीएम

लाड़ली बहनों से संवाद में सीएम ने कहा कि आज खंडवा की इस पवित्र धरती पर मेरी बहनों ने जैसा स्वागत किया है मैं उसे कभी नहीं भुला पाऊंगा। मेरी बहनों, आपने मेरे प्रति जो विश्वास व्यक्त किया है, जान भले ही चली जाये, इस विश्‍वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। मैंने दारू के अहाते बंद कर दिए। मैंने बहनों की जिदंगी बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। भैया का साथ दोगी या नहीं। सब मिलकर अपने गांव में लाड़ली बहना सेना का ग्रुप बनाओ।

मैंने मुख्यमंत्री बनते ही लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई और तय किया कि बेटी अगर पैदा होगी तो सरकार की तरफ से उसके नाम से बचत पत्र खरीदकर रख देंगे। शादी बोझ न बने, इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना बनाई।

सीएम ने बहनों के हाथ से खाई जलेबी

सभा में मध्य प्रदेश के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। जहां मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आजीविका बाजार में लाड़ली बहना के हाथ से जलेबी भी खाई। सीएम शिवराज ने कहा कि बहनों को तो 1000 हर महीने दिया जाएगा। इसके अलावा अब विधवा पेंशन योजना भी 600 से बढ़कर 1000 दी जाएगी।

10 से ज्यादा कांग्रेस नेता गिरफ्तार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खंडवा पहुंचने से पहले 10 से ज्यादा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में सीएम को काले झंडे दिखाने की योजना बना रहे थे। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने गांधी भवन और इंदिरा चौक पर दबिश देकर कांग्रेस नेताओं को कोतवाली ले गई। इस दौरान विरोध करने पर कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घसीटते हुए बस में जबरन बिठाया।

ये भी पढ़ें: VIDEO : हर बूथ पर मनेगा BJP का स्थापना दिवस, वीडी शर्मा बोले- कार्यकर्ता सुनेंगे प्रधानमंत्री का संदेश

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button