
इंदौर। शहर से एक अनोखा लूट का मामला सामने आया है। यहां देर रात गोदाम से अपने घर जा रहे एक व्यापारी के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले व्यापारी की आंखों में मिर्ची डाली और फिर रुपए से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घटना का सीसीटीटी फूटेज भी सामने आया है। जिसमें बदमाश लूटने के बाद घटनास्थल से भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है। यह पूरी घटना शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र की है।
लुटेरों को पैसे की पहले से थी जानकारी
थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि क्षेत्र में एक गैस गोदाम के संचालक गोविंद गुरुनानी रोज की तरह अपने गैस गोदाम का काम खत्म कर अपने घर वापस लौट रहे थे। रोजाना की तरह उनके पास कैश था। इस बारे में बदमाशों को शायद पहले से पता था। गोविंद गुरु नानी जैसे ही दस्तूर गार्डन के पास पहुंचे, वैसे ही पीछे से चुपचाप आए दो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और रुपए से भरा हुआ बैग लेकर मौके से फरार हो गए। देखें वीडियो
पुलिस ने खंगाले इलाके के कैमरे
घटना के बाद व्यापारी द्वारा शोर मचाया गया, जहां पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी फुटेज निकाले, जहां पर दो बदमाश भागते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : इंदौर में पर्यटक स्थल जोगी भड़क में पिकनिक मनाने गया युवक कुंड में गिरा, सेल्फी लेते समय हुआ हादसा
2 Comments