इंदौरमध्य प्रदेश

ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला देश का पहला शहर बना इंदौर, प्रचार के लिए मुंबई में महापौर का रोड शो

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला पहला शहर बन गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड रूम में प्रेस कान्फेंस के जरिये इंदौर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जारी किए जा रहे ग्रीन बॉन्ड के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ब्रोकर मीट और वेबिनार के माध्यम से भी ग्रीन बॉन्ड के पब्लिक इशु जारी करने के संबंध में जानकारी दी।

10 फरवरी से पब्लिक के लिए खुलेगा

महापौर ने कहा कि इस ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। इस बॉन्ड का मूल्य 1,000 रुपए प्रति बॉन्ड है। इसमें इफेक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत और प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है। इसे AA प्लस और AA की रेटिंग मिली है। यह ग्रीन बॉन्ड दिनांक 10 फरवरी 2023 से पब्लिक के लिए जारी किए जाएंगे और 14 फरवरी 2023 को बंद हो जाएंगे।

सोलर पॉवर प्लांट में लगेगा पैसा

इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड के माध्यम से इंदौर नगर निगम 244 करोड़ के ग्रीन बांड का पब्लिक इशू जारी कर रहा है। ग्रीन बांड पब्लिक इशु होने के बाद कोई भी आम इंसान इसे सीधे खरीद सकता है। नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक यह एक नगरीय वित्तीय नवाचार है और सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देगा। इससे जुटाई गई राशि से 60 मेगावाट का सोलर पॉवर प्लांट खरगोन के जलूद में लगाया जाएगा। इससे इंदौर के बिजली खर्च में हर महीने 4 से 5 करोड़ रुपए की बचत होगी।

वित्त मंत्री ने भी दी है ग्रीन बॉन्ड की सलाह

इससे पहले महापौर ने मुंबई के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफिस में निवेशकों और ब्रोकर्स से मुलाकात की और उन्हें ग्रीन बॉन्ड में निवेश के लिए आमंत्रित किया। ब्रोकरों ने भी इंदौर की इस शुरुआत की तारीफ की और इंवेस्टर्स को भी इंदौर नगर निगम का बॉन्ड लेने की सलाह दी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कहते हैं कि इंदौर एक दौर है, और जो सब सोचते हैं इंदौर वह कर चुका होता है। उन्होंने कहा कि बजट भाषण में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नगरीय निकायों से बॉन्ड लाने की बात कही।

रोड शो के जरिये होगा प्रचार

1,000 रुपए के बॉन्ड का कूपन साइज 8.25 फीसदी अर्धवार्षिक है और इसकी मेच्योरिटी 8 वर्ष है। यह बॉन्ड चार भाग में ट्रेडेबल कोमोडिटी है, जिसकी लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में की जाएगी। ट्रेडेबल कोमोडिटी होने के कारण निवेशकों को बांड के ट्रेड के माध्यम से भी लाभ होगा। बांड की जानकारी 3 फरवरी से 9 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर पर विस्तृत पर निवेशकों को दी जाएगी। इसके प्रचार-प्रसार के लिए देश के विभिन्न शहरों रोड शो किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें IRCTC की फूड ऑन ट्रैक सर्विस ; ट्रेन में सफर करते वक्त वॉट्सऐप पर बुक कर सकेंगे मनपसंद खाना

 

संबंधित खबरें...

Back to top button