
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इज़ाफा किया है। उन्हें ‘Y’ कैटेगरी की जगह अब ‘Z’ कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलेगी। सरकारी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को जयशंकर (68) की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है। इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस ‘Y’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी। इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी। सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब CRPF ‘Z’ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे।
आज की अन्य खबरें…
पाकिस्तान में बेकाबू होकर नहर में गिरी जीप, 7 लोगों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पूर्वी पंजाब प्रांत के मियांवली जिला में बाजा बजाने वालों को लेकर जा रही एक जीप गुरुवार को नगर में गिर गई, जिसके कारण 7 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने बताया कि एक लोक गायक के नेतृत्व में संगीत प्रेमियों का एक समूह एक समारोह में प्रस्तुति देने के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान पका कंझेरा इलाके में उनकी जीप नगर में गिर गई। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर राहत एवं बचाव की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन जीप पर सवाल सभी लोग नगर में डूब चुके थे। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित नगर के किनारे से गुजर रहे थे। इसी दौरान चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप नहर में जा गिरी।
बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दोषी आरिज खान को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने फांसी की सजा को उम्रकैद में बदला
नई दिल्ली। बाटला हाउस एनकाउंटर मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी आरिज खान को सुनाई गई फांसी की सजा को गुरुवार को उम्रकैद में तब्दील कर दिया है। मुठभेड़ के दौरान दिल्ली पुलिस के निरीक्षक मोहन चंद शर्मा मारे गए थे। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की पीठ ने निचली अदालत के एक आदेश को बरकरार रखा, जिसमें आरिज खान को पुलिस अधिकारी की हत्या का दोषी ठहराया गया था लेकिन अदालत ने मृत्युदंड को कायम रखने से इनकार कर दिया। बता दें कि दिल्ली पुलिस की विशेष इकाई के अधिकारी शर्मा 19 सितंबर, 2008 को दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए थे। राष्ट्रीय राजधानी में पांच सिलसिलेवार बम विस्फोटों के कुछ दिन बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए थे। विस्फोटों में 39 लोगों की मौत हो गई थी और 159 लोग घायल हो गए थे।
बंगाल में ECL की खुली खदान धंसने से मचा कोहराम, 7 लोगों के मारे जाने की आशंका
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पश्चिम वर्धमान जिले के रानीगंज में ईस्टर्न कोल्ड फील्ड्स लिमिटेड (ECL) की खुली खदान धंसने से कोहराम मच गया। इस हादसे में सात लोगों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय पुलिस ने घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है। यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय लोग बुधवार शाम खदान से कोयला चोरी कर रहे थे। फिलहाल, अभी इस तथ्य की पुष्टि नहीं हुई है कि खदान को कंपनी ने छोड़ दिया था या यह खनन के लिए चालू थी। ECL की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने दावा किया कि खदान से सात शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ईसीएल ओपनकास्ट खदान का हिस्सा धंसने से मृतक जिंदा दफन हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 60 पर जाम लगा दिया।
तमिलनाडु में पुलिस के साथ मुठभेड़, दो हिस्ट्री शीटर मारे गए

चेन्नई। ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के एक पदाधिकारी की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो हिस्ट्रीशीटर गुरुवार को शोलावरम के पास पुलिस पर हमला कर भागने की कोशिश के दौरान मारे गए। पुलिस ने बताया कि एक विशेष पुलिस दल मुथु सर्वनन और ‘संडे’ सतीश को नई दिल्ली से गिरफ्तार कर यहां लाया। स्थानीय पुलिस उन्हें पुलिस थाने ले जा रही थी लेकिन रास्ते में उन्होंने पुलिस दल पर हमला कर दिया। यह हमला शोलावरम के पास किया गया जिसके बाद मुथु सर्वनन और ‘संडे’ सतीश ने भागने की कोशिश की। पुलिस दल ने भागने की उनकी कथित कोशिश को नाकाम कर दिया और दोनों पर गोली चलाई। दोनों हिस्ट्रीशीटर कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। दोनों अगस्त में रेड हिल्स के पास पदियानल्लूर में अन्नाद्रमुक के एक पूर्व पदाधिकारी पार्थिबन (54 साल) की हत्या में भी शामिल थे। इस मामले में आवडी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया और अपराधियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए चार विशेष टीमें बनाई गईं।