
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के मालगंज चौराहे पर स्थित एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस बैंक में गुरुवार देर रात आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आई है। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
धुआं देख फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई सूचना
फायरकर्मी अखिलेश आचार्य ने बताया की घटना मालगंज क्षेत्र की है। यहां स्थित बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस बैंक में आग लग गई। चौकीदार और लोगों ने बैंक की खिड़की से धुआं निकलते देख तुरंत दमकल की टीम को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। ब्रांच के भीतरी हिस्से में आग लगने से पुरे एरिया में धुंआ फैल गया। जिसके बाद ऑक्सीजन मास्क लगाकर फायरकर्मी अंदर गए और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उल्लेखनीय है कि गर्मी के मौसम में अग्निकांड की घटनाएं बढ़ जाती है।
#इंदौर : मालगंज चौराहे पर स्थित एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेस बैंक में लगी आग। #फायर_ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद #आग पर पाया काबू।#Indore #HDB #Fire #MPNews #PeoplesUpate @MPPoliceDeptt #HDBFinancialServices pic.twitter.com/qlstvuxqBx
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023
इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग !
अनुमान लगाया जा रहा है कि, इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। फिलहाल कितना नुक्सान हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है। हालांकि बैंक में रखे कम्प्यूटर और फर्नीचर सहित अन्य जलकर खाक हो गया है। गनीमत रही की जिस एरिया में आग लगी थी, उस पर जल्द काबू पा लिया गया। क्योंकि पास में ही बैंक के लॉकर थे जिसमें जरूरी दस्तावेज और रुपए रखे थे।