इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर: प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालने के मामले में एसपी ने दो थाना प्रभारियों को किया लाइन अटैच

इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में एसपी ने दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच कर दिया है। एसपी ने सिमरोल थाना प्रभारी आर एन एस भदौरिया और देपालपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे को लाइन अटैच किया है। ये कार्रवाई दिवंगत प्रिंसिपल द्वारा बीते साल सिमरोल थाने में की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करने को लेकर की गई है।

बताया जा रहा है कि, आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ फरवरी 2022 में दो बार (14 फरवरी 2022 व 28 फरवरी 2022) और सितंबर 2022 में एक बार शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायती आवेदन पत्र पर किसी प्रकार से ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से आरोपी छात्र ने 20 फरवरी को प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी।

आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

एसपी भगवत सिंह बीरदे के मुताबिक, आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है। विमुक्ता शर्मा के परिजनों द्वारा मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में डलवाने की भी बात कही जा रही है। इसके अलावा आरोपी के लिए फांसी की सजा की भी मांग की जा रही है।

आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव और बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा

80% जल गईं थीं विमुक्ता शर्मा

सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा ने शनिवार तड़के अस्पताल में दम तोड़ दिया। कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। तब से वह अस्पताल में मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रही थीं। उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन वह 80% जल गई थीं। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उनकी हालत बहुत ही गंभीर थी। वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थीं। उधर, इस मामले में इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने आरोपी के विरुद्ध शुक्रवार रात रासुका के तहत कार्रवाई की थी।

घटना में आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव भी 30% जल गया था। उसे गुरुवार रात ही अस्पताल से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त सामान जब्त कर लिया है। आरोपी जिस जगह से पेट्रोल खरीदकर लाया था पुलिस ने उसके सीसीटीवी फुटेज भी निकाली है।

क्या है पूरा मामला

20 फरवरी को कॉलेज के एक पूर्व छात्र आशुतोष ने कॉलेज की महिला प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा (54 ) पर पेट्रोल डालकर उस वक्त आग लगा दी थी, जब वह कॉलेज परिसर स्थित आवास के पीछे बेलपत्र तोड़ रही थीं। उनकी बेटी देवांशी ने बताया था कि आरोपी ने इस वारदात से पहले मां को धमकी भरे मैसेज भेजे थे। वॉट्सऐप पर मिली धमकियों की वजह से वह मानसिक रूप से बेहद परेशान थीं। इस मैसेजेस को लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई थी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा का अंतिम संस्कार: बेटी ने दी मुखाग्नि, कॉलेज के पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर लगा दी थी आग

शिकायत के बाद भी पुलिस ने की लापरवाही

विमुक्ता शर्मा ने की बेटी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा था कि कहा कि, आरोपी छात्र आशुतोष ने इस वारदात से पहले उनकी मां को धमकी दी थी। उसने मैसेज के जरिये मां को धमकाया था। हमने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस शिकायत पर वक्त रहते एक्शन ले लेती तो आज मां सही-सलामत होतीं। आज मेरी मां अस्पताल में भयंकर दर्द से गुजर रही हैं और एक बेटी के तौर पर मेरे लिए उन्हें इस हाल में देखना बेहद मुश्किल है। देवांशी ने कहा कि मैं चाहती हूं कि इस जघन्य अपराध के आरोपी को कानून के तहत सबसे कड़ी सजा मिले।

ये भी पढ़ें- जिंदगी की जंग हारीं बीएम कॉलेज की प्रिंसिपल, तड़के 4:00 बजे मौत, पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर जलाया था

पहले भी कई वारदातें कर चुका है आरोपी

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले वह खुद आत्मदाह करना चाहता था। पुलिस का मानना है कि, आरोपी गुमराह करने के लिए ये बयान दे रहा है। आरोपी साइको है और कई बार कॉलेज में इस प्रकार की हरकतें कर चुका है। कॉलेज के प्रोफेसर विजय को भी वह चाकू दिखाकर एक बार धमका चुका है।

यह भी पढ़ें- Indore : प्रिंसिपल की बेटी बोली – आरोपी ने मां को धमकी भरे मैसेज भेजे थे, पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की

संबंधित खबरें...

Back to top button