ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

Social Media Meme Trends 2024: ‘बदो बदी वायरल सॉन्ग’ से लेकर ‘आहा टमाटर बड़े मजेदार’ तक, ये मजेदार मीम्स रहे सोशल मीडिया पर वायरल

Social Media Meme Trends 2024: आज 2024 का आखिरी दिन है। हर साल की तरह इस साल भी सोशल मीडिया चर्चाओं का विषय रहा। इस बार भी कई मीम्स वायरल हुए और इंटरनेट पर काफी ट्रेंडिंग रहें। ये मीम्स लोगों में जमकर शेयर किए गए। इनमे से कुछ मीम्स काफी फेमस है तो कुछ तो आम वीडियो है जिसे मीम्स के रूप में बना दिया गया।   

आइए ऐसे ही 2024 के टॉप 8 मीम्स के बारे में देखते हैं- 

बदो बदी वायरल सांग 

2024 में ‘हाए…ओए होए बदो-बदी’ गाना पूरे साल काफी चर्चा में रहा। इस गाने के साथ लोगों ने ढेरों मजेदार रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इस गाने को गाने वाले कलाकार चाहत फतेह अली खान है, जो एक पाकिस्तानी सिंगर हैं। इस गाने के वायरल होने के बाद इसमें काम करने वाले एक्टर्स को काफी ट्रोल भी किया गया।

बहुत जगह है, नहीं जगह है…

2024 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो व्यक्ति बस के अंदर सीट को लेकर बहस कर रहे थे। एक व्यक्ति कहता है कि आगे बहुत जगह है, जबकि दूसरा कहता है कि नहीं, जगह नहीं है। इस मजेदार बातचीत पर मीमर्स ने कई फनी मीम्स बनाए थे, जो काफी वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यंग जनरेशन ने इसे काफी शेयर किया। 

गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल…

2024 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति कीबोर्ड के सामने फोन रखकर ‘गुड मॉर्निंग पाइनएप्पल’ सॉन्ग गा रहा था। इस गाने पर उनका सुर और ताल इतना सही था कि लोग इस पर डांस करते हुए भी नजर आते थे। यह गाना इंटरनेट पर खूब चर्चा में रहा। इस वीडियो को कई यूथ ने अपने दोस्तों को काफी शेयर किया। 

चीन टपाक डम डम…

​चीन टपाक डम डम मीम 2024 के टॉप 10 रील्स में शामिल रहा है। छोटा भीम शो से लोगों ने इस कैरेक्टर की क्लिप को उठाकर अपने हिसाब से एडजस्ट कर जमकर मीम्स बनाए थे। लेकिन छोटी सी इस क्लिप को लोगों ने कई तरह से एडिट कर के शेयर किया।  

अहा टमाटर बड़े मजेदार…

सबसे वायरल वीडियो में से एक ‘अह टमाटर बड़े मजेदार’ एक नर्सरी पोएम है। इस गाने को बच्चों से लेकर बड़े तक काफी पसंद करने लगे। कुछ ही समय में ये वीडियो इस कदर वायरल हुआ की लोग अपनी वीडियो इस गाने पर पोस्ट करने लगे। इसके अलावा, इस गाने पर डांस करते हुए एक कार्टून का वीडियो भी खूब वायरल हुआ।

बोले जो कोयल बागों में… थाला

इंडियन क्रिकेटर मस.एस धोनी का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर 2024 में वायरल हुआ। उस वीडियो में वो फाल्गुनी पाठक के गाने को गाते नजर आ रहे हैं। धोनी को गाना गाते देख लोग काफी खुश हो गए।  लेकिन, कुछ समय बाद ये भी एक मीम मटेरियल ही बन गया। ये मीम्स ‘Thala For a Reason’ के नाम से काफी फेमस हुआ। 

सपने देखना अच्छी बात है… 

‘सपने देखना अच्छी बात’ बोलते हुए एक लड़के का वायरल वीडियो इस साल ट्रेंडिंग रहा। ये मोटिवेशनल वीडियो लोगों को इतना पसंद आया की लोगों ने इस पर रील्स बनाना शुरू कर दिया। कुछ ही दिनों में ये सोशल मीडिया ट्रेंडिंग वीडियो बन गया। 

ऐ मूर्ख अपनी छवि सुधार…..

ऐ मूर्ख अपनी छवि सुधार, इंडिया गॉट लेटेंट के एक कंटेस्टेंट की कविता थी, जो उसने शो में कही थी। जैसे ही ये एपिसोड पोस्ट किया गया, लोगों ने इस क्लिप को काटकर मीम्स बनाना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद इस कविता को लोगों ने मजाक में अपने दोस्तों को भी बोलना शुरू किया। शो के साथ ये कविता भी 2024 में काफी ट्रेंडिंग रहा।

संबंधित खबरें...

Back to top button