अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

Air India ने रद्द की कई फ्लाइट्स : अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर आज से 5G की शुरुआत, इससे प्लेन का कम्युनिकेशन सिस्टम फेल होने का खतरा

अमेरिका और भारत के बीच विमान सेवा में 19 जनवरी यानि की आज 5जी इंटरनेट के चलते खास बदलाव किए गए हैं। दरअसल, अमेरिका में 5G मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की शुरुआत हो रही है। 5जी के कारण विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन और ब्रेक सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे रनवे पर विमान के लैंड करने में दिक्कत आ सकती है।

कई फ्लाइट्स रद्द

एअर इंडिया ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अमेरिका में 5जी कम्युनिकेशन्स (5G Communications) की तैनाती के कारण हम 19 जनवरी को कुछ फ्लाइट्स का संचालन नहीं करेंगे।’ कंपनी की तरफ से रद्द की गई फ्लाइट्स के नाम AI101/102, DEL/JFK/DEL, AI173/174, DEL/SFO/DEL, AI127/126, DEL/ORD/DEL, AI191/144, BOM/EWR/BOM हैं।

दिल्ली से वाशिंगटन की फ्लाइट

एअर इंडिया ने एक दूसरे ट्वीट में बताया कि 19 जनवरी को दिल्ली से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI103 अपने निर्धारित समय से ही रवाना होगी। हालांकि अन्य कुछ उड़ानों पर असर रहेगा।

विमान सेवा को प्रभावित करेगा 5जी!

यूनाइटेड एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि अमेरिका की सरकार का ये प्लान विमान सेवा को गंभीर तौर पर प्रभावित कर सकता है। अमेरिकी विमानन कंपनियों ने एफएए को सोमवार को पत्र लिखकर कहा था, 5जी की तैनाती से विमानन क्षेत्र में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। हवाईअड्डे के रनवे के दो मील के दायरे को छोड़ कर पूरे अमेरिका में कहीं भी 5जी इंटरनेट सेवा बहाल करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button