
हेमंत नागले, इंदौर। मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने भाजपा नेत्री सुनीता रसीली के गाल पर ब्लेड मारकर जानलेवा हमला किया। घटना के बाद पुलिस ने 3 बदमाशों की पहचान की। लिस्टेड बदमाश कपिल सहित अन्य की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
क्या है मामला ?
मामला खजराना थाना क्षेत्र का है, यहां रामपुर बाग कॉलोनी में रहने वाली भाजपा नेत्री सुनीता रसीली के घर के बाहर बदमाश आए और बदमाशों ने घर के बाहर से बुआ कहकर आवाज लगाई, आवाज सुनकर सुनीता बाहर आईं इतने में बदमाशों ने सुनीता के गाल पर ब्लेड से हमला कर दिया। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गईं। महिला का चेहरा खराब हो गया। घायल अवस्था में तत्काल भाजपा नेत्री को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों की पहचान कर ली है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
लिस्टेड बदमाश कपिल जाटव चचेरे भाई उज्जवल और भीम ने भाजपा नेत्री पर हमला किया था। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग कमरे पर लाइन लगाने का काम चल रहा था, भाजपा नेत्री इस काम को देख रही थीं। इसी दौरान चचेरे भाई उज्जवल से भाजपा नेत्री का विवाद हुआ। जिसका बदला लेने के लिए कपिल और उसके चाचा भीम यादव ने मिलकर महिला पर हमला कर दिया।
#इंदौर में #भाजपा नेत्री #सुनीता_रसीली पर हमला : बदमाश ने बुआ कहकर बुलाया और गाल पर मार दी ब्लेड, #खजराना_थाना_क्षेत्र का मामला।@BJP4MP @MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Jj0KvjdAjT
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 9, 2023
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए थाने, गृह मंत्री बोले- धर्मांतरण का कुचक्र चलने नहीं देंगे