ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए थाने, गृह मंत्री बोले- धर्मांतरण का कुचक्र चलने नहीं देंगे

भोपाल। मध्य प्रदेश में पांच नए थाने खोले जाएंगे। इस संबंध में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण करने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 5 नए थाने बनाने की प्रक्रिया और प्रारंभ की गई है। भोपाल के कोलार में कजली खेड़ा, खरगोन में जैतापुर, सीधी में मड़वास एवं सेमरिया और देवास में कमलापुर थाना बनाया जाएगा।

NDPC एक्ट मामले में विशेष न्यायाधीश नियुक्त

मध्य प्रदेश में 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं। शेष 7 जिलों अशोकनगर,‌ हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाड़ी एवं आगर में विशेष न्यायालय की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी की जाने की कार्यवाही की जा रही है। इससे एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा।

दमोह स्कूल मामले में विदेश यात्रा की भी होगी पड़ताल

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दमोह के विवादित स्कूल के मामले में प्रबंधन से जुड़े लोगों की विदेश यात्रा के बारे में भी पड़ताल की जाएगी। डॉ. मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के प्रत्येक कुचक्र को कुचल दिया जाएगा। दमोह स्कूल के मामले में पासपोर्ट की जांच के लिए भी कहा गया है। स्कूल से जुड़े लोगों के बारे में सारे बिंदुओं की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं। स्कूल से जुड़े लोगों के विदेश जाने की भी पड़ताल की जाएगी।

ओवैसी की जेहादी मानसिकता!

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी ने दमोह के स्कूल के मामले में कितनी लंबी तकरीर की है, लेकिन वे साक्षी या श्रद्धा के संबंध में एक शब्द भी नहीं बोले। यही जेहादी मानसिकता है। असदुद्दीन ओवैसी जी जैसे लोग अगर IAS अधिकारी नियाज़ खान जैसे पढ़े-लिखे लोगों की बातों का अध्ययन कर लें तो इनके भी दिमाग के जाले साफ हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ‘एक दिन हिजाब वाली महिला बनेंगी पीएम’, ओवैसी के बयान पर BJP ने पूछा- अपनी पार्टी की कमान महिला को कब सौंपेंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button