राष्ट्रीय

नवाब मलिक का नया खुलासा! समीर वानखेड़े की मां के दो डेथ सर्टिफिकेट किए शेयर, जानिए अब कौन-से फर्जीवाड़े का लगाया आरोप

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर निशाना साधे हुए हैं। इसी बीच अब नवाब मलिक ने एक नया दस्तावेज जारी किया है। उन्होंने समीर वानखेड़े की मां जाहिदा का डेथ सर्टिफिकेट शेयर किया है। नवाब का दावा है कि उनकी मां मुसलमान थीं और उन्हें ओशिवारा के कब्रिस्तान में दफनाया गया था। नवाब मलिक ने आरोप लगाया है वानखेड़े परिवार ने जाहिदा के दो डेथ सर्टिफिकेट भी बनवाए हैं, एक में वे मुस्लिम हैं जबकि दूसरे में उन्हें हिंदू बना दिया गया है।

नवाब का ट्वीट

नवाब मलिक ने दस्तावेज ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक और फर्जीवाड़ा, अंतिम संस्कार के लिए मुसलमान और सरकारी दस्तावेज के लिए हिन्दू? धन्य है दाऊद ज्ञानदेव।’

वानखेड़े ने बनवाए दो डेथ सर्टिफिकेट

इस सर्टिफिकेट के जरिए नवाब मलिक ने दावा किया कि जाहिदा को आशिवारा के कब्रिस्तान में दफनाया गया। उनके अंतिम संस्कार को लेकर भी वानखेड़े परिवार ने फर्जी दस्तावेज बनवाए। मलिक ने आरोप लगाया कि डेथ सर्टिफिकेट में उन्होंने हिंदू लिखा है और अंतिम संस्कार में धर्म मुस्लिम लिखा है। पहला सर्टिफिकेट 16 अप्रैल 2015 को बनवाया गया था और दूसरा सर्टिफिकेट 17 अप्रैल को।

वानखेड़े की शादी का सर्टिफिकेट, रिसेप्शन कार्ड

क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। कुछ दिन पहले ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की किसी मौलवी के साथ तस्वीर शेयर की थी। वहीं मलिक की बेटी ने एक कथित विवाह प्रमाणपत्र और रिसेप्शन का निमंत्रण कार्ड पेश कर कई नए सवाल खडेल किए थे। नवाब मलिक लगातार यह दावा कर रहे हैं कि समीर वानखेड़े मुस्लिम हैं, लेकिन सरकारी नौकरी पाने के लिए उन्होंने खुद को हिंन्दू दर्शाया है। इसके साथ ही नवाब लगातार ऐसे सबूतों को ट्विटर पर शेयर कर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नवाब मलिक का ट्वीट: समीर वानखेड़े से पूछा- क्या आपकी साली ड्रग व्यापार में शामिल है? पुणे में दर्ज केस के सबूत पेश किए

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज करेंगे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, चार चरणों में होगा निर्माण

संबंधित खबरें...

Back to top button