कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Update : देश में कल के मुकाबले 14% कम हुए कोरोना मरीज, 24 घंटों में 325 लोगों ने तोड़ा दम

देश में कोरोना संक्रमण के केस अब काफी कम हो गए हैं। बीते 24 घंटों में 22,270 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 14 प्रतिशत कम है। हालांकि कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है, 24 घंटों में 325 लोगों की मौत हो गई। वहीं रिकवरी रेट अब 98.21 फीसदी हो गया है।

मौत के आंकड़ों में भी आई कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट हुई है। 325 मौतें दर्ज की गईं, जबकि एक दिन पहले 492 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी थी। इस दौरान 60,298 लोग ठीक होकर घर भी लौटे।

दो प्रतिशत के नीचे संक्रमण दर

कोरोना के घटते मामलों के बीच दैनिक संक्रमण दर में भी गिरावट हो रही है। देश में आज संक्रमण दर घटकर 1.8 प्रतिशत रह गई।

देश में कोरोना पर एक नजर

सक्रिय मामले: 2,53,739
पॉजिटिविटी दर: 1.8%
कुल रिकवरी: 4,20,37,536
मृत लोगों की संख्या: 5,11,230
कुल टीकाकरण: 175.03 करोड़

देश के 5 राज्यों में अभी भी टेंशन

कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए गए। फिर महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और मिजोरम का नंबर आता है। पिछले 24 घंटे में केरल में 7780 केस, महाराष्ट्र में 2068 केस, कर्नाटक में 1333, राजस्थान में 1233 मरीज और मिजोरम में 1151 नए मरीज मिले हैं। देश के कुल मरीजों में से 60.92% मरीज इन 5 राज्यों में मिले हैं।

वैक्सीनेशन ने तीसरी लहर का खतरा कम किया

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक लाइव कार्यक्रम के दौरान दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में वैक्सीनेशन ड्राइव ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को कम किया है। भारत का वैक्सीनेशन मॉडल विश्व के लिए रोल मॉडल है।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button