
इंदौर। 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आए साईप्रस देश के प्रवासी भारतीय का फोन रविवार को शहर में गुम हो गया। इंदौर क्राइम ब्रांच ने त्वरित कर्रवाई करते हुए लोकेशन के आधार पर फोन ढूंढकर उन्हें सौंप दिया। प्रवासी भारतीय का फोन टैक्सी में छूट गया था, जिससे वे कार्यक्रम स्थल आ रहे थे। मोबाइल मिलने पर प्रवासी भारतीय अवनीश त्यागी द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच की प्रशंसा की गई।
क्या है मामला ?
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर के मुताबिक, ब्रिलियंट कंवेंशन सेंटर (बीसीसी) के समीप ही पुलिस कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन सेंटर बनाया गया है। प्रवासी भारतीय काल और वाट्सऐप के माध्यम से मदद भी ले रहे हैं। रविवार दोपहर साईप्रस देश के प्रवासी भारतीय अवनीश के त्यागी ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनका मोबाइल गुम हो गया है। सूचना पर तत्परता दिखाकर तुरंत खोजबीन शुरू की गई।
क्राइम ब्रांच की टीम ने पता लगाया कि प्रवासी भारतीय द्वारा जिस ओला कैब से यात्रा की थी, उस कैब में ही जल्दबाजी में फोन छोड़कर चले गए। पुलिस ने कॉल लगाया, लेकिन ड्राइवर ने फोन नहीं उठाया। जिस पर ओला कैब के ड्राइवर के बारे में जानकारी निकालकर तलाश की गई। प्रवासी भारतीय का मोबाइल कैब ड्राइवर नीलकंठ उर्फ मिशाल पिता सुभाष मिशाल (28) निवासी सैटेलाइट जंक्शन इंदौर की गाड़ी में पाया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने फोन जब्त कर लिया। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सैमसंग कंपनी का मोबाइल साईप्रस देश के प्रवासी भारतीय अवनीश के त्यागी को वापस सौंप दिया।
सम्मेलन में PM मोदी करेंगे शिरकत
इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी शिरकत करेंगे। जानकारी के अनुसार, 9 जनवरी को कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे। इंदौर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए 90 फीट ऊंचा कटआउट बनाया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन के लिए राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू इंदौर पहुंचेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार इंदौर पहुंचेंगे। पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर ही खास मेहमानों के साथ भोजन करेंगे।
बैठक में होगी प्रदेश के मिलेट्स की ब्रांडिंग
पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है। इसलिए हाल ही में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) में मध्य प्रदेश के मिलेट्स कोदो, कुटकी, रागी, सांवा, ज्वार, बाजरा आदि की ब्रांडिंग भी की जाएगी। साथ ही इस बार जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन भारत में होने वाला है। फरवरी में इसकी कुछ बैठकें इंदौर में भी होंगी। ऐसे में मिलेट्स की ब्रांडिंग जी-20 देशों की बैठकों के दौरान भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली इंदौर पहुंचे, भारत के 6 शहरों की करेंगे यात्रा
ये भी पढ़ें: इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन: विदेश से आए प्रवासियों ने दिए सुझाव, बोले- छोटे बिजनेस लाते हैं बढ़े निवेश
ये भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Sammelan : सम्मेलन की तैयारियां पूरी, इस दिन PM मोदी करेंगे शिरकत, मेहमानों के आने का सिलसिला जारी