
भोपाल। जार्डन, अम्मान में 27 फरवरी से 14 मार्च, 2022 तक खेली गई एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के 3 खिलाड़ियों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दो रजत और एक कांस्य सहित तीन पदक अर्जित कर देश एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया।
इस एशियन चैम्पियन से आनंद यादव 54 किलोग्राम भारवर्ग और अमन सिंह बिष्ट $92 किलोग्राम भारवर्ग ने नवंबर, 2022 में स्पेन में होने वाली वर्ल्ड यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
ये भी पढ़ें: नेशनल राइफल एसोसिएशन का सेलेक्शन ट्रायल, 10 मीटर एयर राइफल मेन सीनियर-जूनियर में इनका रहा दबदबा
खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को दी बधाई
बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर 2 रजत एवं 1 कांस्य पदक जीतने पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने हर्ष व्यक्त करते हुए तीनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
आनंद ने जीता सेमीफाइनल मुकाबला
मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी आनंद यादव ने 54 किलोग्राम भारवर्ग में उज्बेकिस्तान के अब्दुवली बुरिबोव के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला 3-2 से जीत लिया। परंतु उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज ने प्रोटेस्ट किया और रिव्यू बाउट को देखने के बाद फैसले को पलट दिया गया तथा आनन्द यादव को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
अमन सिंह ने किया फाइनल में प्रवेश
मप्र राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अमन सिंह बिष्ट ने $92 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के टिम ओफेपोटाशोव पर 4-0 से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में जार्डन के मुक्केबाज सैफ अल-रावशदेह से 1-4 से मैच गंवाकर रजत पदक अर्जित किया। अकादमी के मुक्केबाज रिषभ सिंह सिकरवार ने 80 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के खिलाड़ी को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और रजत पदक जीता। उक्त खिलाड़ी बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशनलाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।