
भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में पिछले दिनों हुए बावड़ी हादसे में हुई लोगों की मौत को हृदयविदारक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए कहा कि इंदौर की घटना के बाद हमने प्रदेश के सभी कुएं एवं बावड़ियों को चिंन्हित करने के निर्देश दिए थे और चिंन्हित भी किए गए, और कोई भी ऐसी परिस्थिति शेष न रहे, जिससे की इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति हो। लेकिन इनको भरना उपाय नहीं है, इनका जीर्णोद्धार कर उनका उपयोग जलस्त्रोतों के रूप में किया जाए।
सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर की घटना के बाद बावड़ी को भर दिया गया है और प्रतिमा को दूसरी जगह स्थापित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंदिर अत्यंत प्राचीन था। इसलिए पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए सामंजस्य और सछ्वाव के साथ फिर से मंदिर स्थापित किया जाएगा। ताकि श्रद्धालु फिर से वहां पूजा-अर्चना कर सकें।
#इंदौर_बावड़ी_हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सीएम #शिवराज बोले- कुएं-बावड़ियों को भरना उपाय नहीं है, हमारा प्रयास है कि इनका जीर्णोद्धार कर #जल_स्त्रोतों के रूप में उपयोग किया जाए।@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh @IndoreCollector #IndoreTempleCollapse #IndoreTempleAccident… pic.twitter.com/kE4lQhZXoo
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 7, 2023
कैसे हुई घटना
स्नेह नगर स्थित श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में यह हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ, जब रामनवमी के चलते मंदिर में हवन-पूजन के साथ कन्या भोज चल राह था। इसी बीच अचानक बावड़ी धंसने से करीब 50 लोग इसमें गिर गए और अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कुछ लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद भी बावड़ी के आसपास की जमीन लगातार धंसती रही। कुछ लोग किसी तरह निकाले गए, लेकिन ऊपर आते-आते वे जमीन में समा गए। इस हादसे में 36 लोगों की मौत हुई थी।
ये भी पढ़ें- इंदौर बावड़ी हादसा : बेलेशवर मंदिर तोड़े जाने से नाराज हिंदूवादी संगठन के कायकर्ता, ज्ञापन देने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे
ये भी पढ़ें- वोट के लिए पागल कमलनाथ, एमपी में भड़काना चाहते हैं दंगे : सीएम शिवराज