भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में अगले 3 दिन झमाझम बारिश, इन जिलों में मौसम विभाग का ऑरेंज और येलो अलर्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं, कई इलाकों में बाढ़ के आसार बन रहे हैं। बता दें कि भोपाल में सोमवार देर शाम और देर रात को पानी गिरा। मंगलवार सुबह से भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

बैतूल के पहाड़ी नदी में अचानक आई बाढ़

प्रदेश के बैतूल जिले में तेज बारिश ने कहर ढा दिया है। जिले के छोटे महादेव भोपाली में सोमवार को मेला लगा था। बता दें कि मेला स्थल तक पहुंचने के लिए पहाड़ी नदी को पार करना पड़ता है। लोग नदी पार कर कर रहे थे, तभी अचानक बाढ़ आ गई। 5-6 लोग बीच नदी में फंस गए। सभी एक टूटे पेड़ का सहारा लेकर खड़े हो गए। बैतूल के सागर‎ प्रजापति रस्सी लेकर नदी में कूदे‎ और पेड़ से रस्सी को बांधकर दूसरे सिरे‎ पर खड़े लोगों रस्सी पकड़ा दी। रस्सी के सहारे लोग नदी के बीच से बाहर आ सके।

5 वेदर सिस्टम एक्टिव

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में मानसून ट्रफ के साथ 5 वेदर सिस्टम एक्टिव हैं। पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में तटीय आन्ध्र प्रदेश के आसपास सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र सक्रिय है। जिसके आज और प्रभावशाली होकर डिप्रेशन में परिवर्तित होने की संभावना बनी हुई है। जबकि, मानसून ट्रफ जैसलमेर-कोटा से लेकर गुना-जबलपुर और पेंड्रा रोड होते हुए उत्तरी अंडमान सागर तक विस्तृत है।

इसके साथ ही 19 डिग्री उत्तर अक्षांश के सहारे पठारी क्षेत्र के उत्तरी हिस्से में मध्य क्षोभमंडल के स्तर पर विरूपक हवाएं सक्रिय हैं। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है। जबकि, महाराष्ट्र से कर्नाटक तट के समांतर अपतटीय ट्रफ भी सक्रिय है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग के अधिकांश जिलों में, जबलपुर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के कुछ स्थानों तथा रीवा संभाग एवं सागर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। पिपरिया में 10, झिरन्या, गौहरगंज में 9, शाहपुर में 8, भाभरा, अमला, अमरवाड़ा, लखनादौन में 7, छपारा, अठनेर में 5 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों में नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ एवं धार जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही शहडोल संभाग के जिलों में तथा कटनी, दमोह, सागर, भोपाल, रायसेन, सीहोर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

7 संभागों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, रीवा, शहडोल, जबलपुर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button