
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में शुक्रवार को हादसा हो गया। यहां मान मंदिर घाट के सामने नाव डूब गई। बताया जा रहा है कि इस नाव में 40 यात्री सवार थे। सूचना मिलने के बाद NDRF की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
सभी श्रद्धालुओं ने पहनी थी लाइफ जैकेट
जानकारी के मुताबिक, छोटी नाव और बड़ी नाव के बीच टक्कर हो गई। जिसके बाद छोटी नाव ने संतुलन खो दिया। धीरे-धीरे नाव में पानी भरने लगा और नाव गंगा में डूब गई। NDRF और जल पुलिस की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि सवार सभी श्रद्धालुओं ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी।
ADCP काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि नाव से कुछ लोगों को चोट लगी थी। जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया है।
One Comment