इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : शराब के नशे में धुत कारोबारी पर दर्ज धाराओं में इजाफा, सड़क हादसे में दो लोगों की हुई थी मौत

हेमंत नागले, इंदौर। सड़क हादसे में नमकीन व्यापारी और 6 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत के बाद गुस्साए परिजन थाने पहुंचे। दरअसल, हादसे में मौत मामले में पुलिस ने आरोपी शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया था। परिजनों का आरोप है कि, पुलिस ने मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है। ऐसे में धाराओं को बढ़ाने की मांग को लेकर वे थाने पहुंचे।

बच्चों को चॉकलेट दिलाने ले गया था मृतक

मामला शनिवार रात तुकोगंज थाना क्षेत्र का है। तेज रफ्तार इनोवा कार सवार नशे में धुत कारोबारी अजीत लालवानी ने एक्टिवा पर सवार नमकीन व्यापारी और तीन अन्य बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में नमकीन व्यापारी सुनील गुप्ता और 6 वर्षीय मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो बच्चे घायल हो गए थे। बताया जा रहा है कि, मृतक सुनील गुप्ता तीनों बच्चों को लेकर चॉकलेट दिलाने के लिए निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए।

विदेश भागने की फिराक में था आरोपी

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कारोबारी अजीत लालवानी को हिरासत में लेकर मेडिकल के बाद छोड़ दिया था। लेकिन कारोबारी इसका फायदा उठाकर विदेश भागने की तैयारी में था, जिसकी सूचना मिलने के बाद तुकोगंज पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया। लेकिन आरोपी पर हुई पुलिस की कार्रवाई से रहवासी और परिजन संतुष्ट नहीं थे।

जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी और मृतकों के परिजन तुकोगंज थाने पर पहुंचे और आरोपी पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सख्त सजा दिलाने की मांग की। एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी द्वारा बताया गया कि आरोपी पर पूर्व में धारा 304 ए लगाई गई थी, लेकिन अब आरोपी पर केवल 304 लगाई गई है जिससे आरोपी को सख्त सजा मिल सकेगी। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी कारोबारी अजीत लालवानी को जल्द कोर्ट में पेश कर उचित सजा दिलाने की बात कही गई है।

ये भी पढे़ं- इंदौर : विदेश भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार; हादसे में दो लोगों की हुई थी मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button