क्रिकेटखेल

IND vs SA : दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की जीत, भारत को 7 विकेट से हराया

शुक्रवार को खेले जा रहे दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। साउथ अफ्रीका ने 288 रन के टारगेट को 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यानेमन मलान ने सबसे ज्यादा 91 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 78 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम ने दिया था 288 रनों का लक्ष्य

दूसरे मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 288 रनों का लक्ष्य दिया था। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। बता दें कि कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच 111 गेंदों में 115 रनों की साझेदारी हुई।

पंत और केएल राहुल ने लगाए अर्धशतक

ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 85 और कप्तान केएल राहुल ने 55 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर ने नाबाद 40 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा तबरेज शम्सी ने दो विकेट चटकाए। वहीं एंडिले फेहलुकवायो, एडेन मार्करम, केशव महाराज और सिसांडा मगला ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

संबंधित खबरें...

Back to top button