इंदौरमध्य प्रदेश

इंडिगो ने फिर कैंसिल की फ्लाइट : इंदौर से रायपुर और नागपुर जाने वाली फ्लाइट निरस्त, यात्री हुए परेशान

इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुरुवार को भी रायपुर और नागपुर जाने वाली फ्लाइट को इंडिगो एयर लाइंस ने निरस्त कर दिया। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि कपंनी मंगलवार और बुधवार को भी फ्लाइट निरस्त कर चुकी है।

दो फ्लाइट्स को किया निरस्त

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडिगो एयरलाइंस का संचालन बीते कुछ दिनों से बिगड़ गया है। इंडिगो इंदौर एयरपोर्ट से सबसे अधिक उड़ानों का संचालन करती है। लेकिन, कुछ दिनों से वह उड़ानों को निरस्त कर रही है।

गुरुवार सुबह भी इंडिगो एयर लाइंस ने सबसे पहले इंदौर से रायपुर जाने वाली फ्लाइट 6E-7112 को निरस्त कर दिया। सुबह 6.05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर दोपहर 7.55 बजे रायपुर पहुंचती है। इंडिगो ने इस फ्लाइट के बाद फ्लाइट 6E-7108 जो की दोपहर 2.05 बजे इंदौर से उड़ान भरकर दोपहर 3.25 बजे नागपुर पहुंचती है। जिसे भी निरस्त कर दिया है।

कंपनी ने इन कारणों का दिया हवाला

वहीं कंपनी ने यात्रियों को रिफंड और रि-बुकिंग का विकल्प दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी यात्रियों की कमी होने के कारण लगातार अपनी फ्लाइट को को निरस्त कर रही है। कंपनी अक्सर ऐसा करती है, जब भी किसी उड़ान में कम यात्री मिलते हैं तो उसे निरस्त कर दिया जाता है। बीते कुछ दिनों से इंदौर एयरपोर्ट से जितनी भी उड़ानें निरस्त हुई है। वहीं एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने फ्लाइट निरस्त करने के लिए ऑपरेशनल कारणों का हवाला दिया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल, एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button