ताजा खबरराष्ट्रीय

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले की कार ने दो को रौंदा, मौके पर मौत, दो घायल

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बहराइच रेलवे क्रॉसिंग के पास हादसा हो गया। भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। गाड़ी से हादसा हुआ है वह कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल थी। करण भूषण भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे हैं। गाड़ी पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है।

दो बाइक सवारों की मौत

पुलिस के अनुसार, भाजपा के कैसरगंज संसदीय सीट से उम्मीदवार करण भूषण सिंह के गाड़ियों का काफिले को स्कोर्ट कर रही बेकाबू गाड़ी की टक्कर से सामने से जा रहे दो बाइक सवारों रेहान (17) और शहजादे (24) की मौत हो गई। जबकि अन्य दो राहगीर गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोशित भीड़ ने सीएचसी का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों का उपचार कराया जा रहा है।

मृतक की मां ने दी तहरीर

हादसे का शिकार हुए मृतक रेहान खान की मां चंदाबेगम ने कर्नलगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा शहजाद बाइक से रेहान को दवा दिलाने के लिए जा रहा था। रास्ते में छतई पुरवा बस स्टॉप से पहले विपरीत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी यूपी 32 HW 1800 ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक गाड़ी ने अपने दाहिने आकर बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में रेहान और शहजाद की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-केजरीवाल को 2 जून को करना होगा सरेंडर : नहीं बढ़ेगी अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका 

संबंधित खबरें...

Back to top button