भोपालमध्य प्रदेश

Vidisha News : सड़क हादसे में तीन पत्रकारों की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में सोमवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सलामतपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक पेशे से पत्रकार थे। मृतकों में विदिशा प्रेस क्लब संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा भी शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, भोपाल-विदिशा रोड पर हादसा हुआ है। विदिशा जिले में साप्ताहिक समाचार पत्र का प्रकाशन कर रहे पत्रकार सुनील शर्मा, नरेंद्र दीक्षित व प्रेस क्लब संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा सोमवार सुबह बाइक से भोपाल गए थे। वह अक्सर सप्ताह में एक बार अखबार छपवाने भोपाल प्रिंटिंग प्रेस जाते थे। सोमवार को वह छपाई का आर्डर देने गए थे। तीनों पत्रकार बाइक से रात को भोपाल से विदिशा लौट रहे थे, तभी अचानक सलामतपुर लांबाखेड़ा जोड़ पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

सीएम शिवराज ने जताया दुख

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही उन्होंने सहायता राशि देने की भी घोषणा की। प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, साथी पत्रकार सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की दुर्घटना में मृत्यु का दुखद समाचार मिला। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को इस गहरे दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button