राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में 2 आतंकियों को मार गिराया, 2 AK-47 और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को सुरक्षबलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले के माछिल इलाके में में एलओसी टेकरी नर में सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। जवानों ने आतंकियों के पास से दो AK-47, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रैनेड बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

14 सितंबर को मारे गए थे दो आतंकी

बीते 14 सितंबर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया था। बता दें कि मारे गए आतंकी गजवत उल हिन्द (AGuH) से जुड़े हुए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि ये दोनों आतंकी बीते 2 सितंबर को पश्चिम बंगाल के मजदूर पर हमला करने में शामिल थे। कश्मीर के एडीजीपी ने इन आतंकियों की पहचान करते हुए बताया कि एक आतंकी पुलवामा का रहने वाला ऐजाज रसूल नजर और दूसरा शाहिद अहमद उर्फ अबु हमजा था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

अगस्त तक मारे जा चुके 136 आतंकी

अक्सर जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ जारी रहती है। स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार रात आतंकियों ने कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड से हमला किया था। जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया। बाद में सुरक्षाबल पहुंचे, तब तक आतंकी भाग निकले थे। इस साल जम्मू-कश्मीर में अब तक 136 आतंकी, एनकाउंटर में ढेर किए गए हैं। 10 से 17 अगस्त तक 5 आतंकवादियों को मार गिराया गया। 2022 में मारे गए आतंकियों में से 38 विदेशी थे, जबकि 98 लोकल आतंकी हैं। घाटी में कुल 146 आतंकी सक्रिय हैं। जिनमें 62 लोकल और 84 विदेशी।

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button