ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

देश में मैथ्स के बिना इंजीनियरिंग की 49 ब्रांचों में एडमिशन

भोपाल। तकनीकी शिक्षा विभाग ने सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए नियमावली तैयार करना शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत जिन स्टूडेंट्स ने मैथ्स की पढ़ाई नहीं की है, वह भी इंजीनियरिंग के 49 ब्रांच में प्रवेश ले सकेंगे। इनमें ड्रोन टेक्नोलॉजी सहित ऐसे नए कोर्स हैं, जो कंपनियों की डिमांड और स्कोप को देखते हुए तैयार किए गए हैं। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की अप्रूवल हैंडबुक जारी होने के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। हालांकि इस साल जेईई मेंस का रिजल्ट जारी हो चुका है। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद है।

इन 9 सब्जेक्ट की ब्रांचों में ले सकते हैं एडमिशन: एग्रीकल्चर, बायोटेक्नोलॉजी, फूड इंजीनियरिंग, लेदर टेक्नोलॉजी, पैकेजिंग टेक्नोलॉजी, फार्मास्यूटिकल, प्रिंटिंग, फैशन टेक्नोलॉजी और टेक्सटाइल केमिस्ट्री।

12वीं के लिए 14 विषयों में से कोई तीन जरूरी: यह विषय हैं फिजिक्स, मैथ्स, कैमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, बायोलॉजी, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, बायोटेक , टेक्निकल वोकेशनल कोर्स , एग्रीकल्चर, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, बिजनेस स्टडीज, एंटरप्रेन्योरशिप।

मैंने इस बार बायो सब्जेक्ट से 12वीं की परीक्षा दी है। इसमें इंजीनियरिंग करने का मौका मिलेगा तो मैं अवश्य करूंगा। -विकास यादव, 12वीं स्टूडेंट, मॉडल स्कूल, टीटी नगर, भोपाल

नए नियम से प्रवेश होने से इंजीनियरिंग के प्रति छात्रों का रुझान बढ़ेगा। पिछले कुछ वर्षों में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश कम हुए हैं। इस वजह से सैकड़ों सीटें खाली रह जाती हैं। नए नियम के बाद कॉलेजों में छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। – वीके जैन, शिक्षाविद्

संबंधित खबरें...

Back to top button