
पंजाब। भारत में ड्रोन के माध्यम से हथियारों की तस्करी के प्रयास को एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने विफल कर दिया है। पंजाब में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रास्ते भारत में मादक पदार्थ लेकर घुस रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गुरुवार देर रात मार गिराया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर सेक्टर में रियर कक्कड़ सीमा चौकी के पास देर रात करीब ढाई बजे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। BSF के एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्रोन शुक्रवार सुबह सीमा पर बाड़ और जीरो लाइन के बीच बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि ड्रोन से संदिग्ध हेरोइन का तीन किलोग्राम वजन का एक पैकेट मिला है।
#अमृतसर में #BSF के जवानों ने #पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। संदिग्ध प्रतिबंधित सामग्री वाला पैकेट भी बरामद।@BSF_India #Pakistan #Punjab #PakistaniDrone #Amritsar #PeoplesUpdate pic.twitter.com/h7sOeecZv6
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 3, 2023
ड्रोन की आवाज सुन अलर्ट हुए जवान
जानकारी के मुताबिक, BSF के एक दल ने गुरुवार देर रात अमृतसर के सरहदी गांव कक्कड़ के पास ड्रोन की आवाज सुनी। मौके पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन को वापस पाकिस्तान की तरफ चला गया। जिसके बाद अमृतसर बॉर्डर पर रात के समय से ही सर्च अभियान शुरू कर दिया गया। सुबह BSF जवानों ने सर्च के दौरान गांव कक्कड़ के खेत से ड्रोन को रिकवर कर लिया है।
पहले भी ऐसी नापाक हरकत कर चुका है ‘पाक’
BSF के एक दल ने 17-18 जनवरी की दरमियानी रात को उंचा टकला गांव गुरदासपुर के बाहरी इलाके में पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। मौके पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ड्रोन की आवाज की दिशा में फायरिंग की। फायरिंग के दौरान बीएसएफ के जवानों ने पास के इलाके में कुछ गिरने की आवाज सुनी। इलाके में तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों को लकड़ी के बेस फ्रेम वाला एक पैकेट मिला। इसमें 4 मेड-इन-चाइना पिस्तौल, आठ मैगजीन और कुल 47 गोलियां थीं।
इससे पहले बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने 8 जनवरी की देर रात भी एक संयुक्त अभियान में गुरदासपुर सेक्टर में ड्रोन से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। पाकिस्तानी पक्ष की ओर से अक्सर ऐसे नापाक प्रयास किए जाते हैं। पंजाब से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने और राज्य में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करके क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए ड्रोन घुसपैठ की जाती है।
सेना ड्रोन को गिराने के लिए क्या करती है ?
बता दें कि सीमा पार से आने वाले पाकिस्तानी ड्रोन रात में ही आते हैं। इन पाकिस्तानी ड्रोन को रोकने के लिए तैनात बीएसएफ जवान आमतौर पर रोशनी करने वाले बम दागते हैं। जिससे संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को अंधेरे में भी देखा जा सकता है। उसके बाद ड्रोन पर फायरिंग कर उसे मार गिराया जाता है। गौरतलब है कि बीएसएफ ने इस साल पाकिस्तानी ड्रोन की ओर से की जा रही कई अवैध घुसपैठों को रोका है।