इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे भारतीय क्रिकेटर : रवि बिश्नोई, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा भस्म आरती में हुए शामिल

उज्जैन। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने सोमवार सुबह महाकाल के दर्शन किए। इंदौर में भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में मिली जीत के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के चार खिलाड़ी तड़के 2 बजे उज्जैन पहुंचे। तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर और जीतेश शर्मा ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आरती की। करीब 2 घंटे तक भस्म आरती में शामिल होने के बाद सभी इंदौर के लिए रवाना हो गए।

भगवान महाकाल का किया ध्यान

भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और रवि बिश्नोई ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान किया। पुजारियों ने भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को तिल के उबटन से स्नान कराया। इसके बाद तिल्ली के लड्डू तथा तिल से बने छप्पन पकवानों का भोग लगाकर आरती की गई। देखें वीडियो…

भारत के नाम रहा सीरीज का दूसरा मैच

इन दिनों भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। जिसका दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। अफगानिस्तान की टीम ने भारत के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। तीसरा और अंतिम मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

अनुष्का के साथ विराट ने किया था बाबा का अभिषेक

पिछले साल मार्च में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। दोनों ने बाबा महाकाल की भस्म आरती की थी और पूजन-अर्चन किया था। महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह के बाहर बैठकर विराट ने महाकाल का ध्यान लगाया था।

ये भी पढ़ें- महाकाल के दरबार में पहुंचे विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, भस्म आरती में हुए शामिल; रुद्राक्ष की माला और धोती-सोला पहन किया भगवान का अभिषेक

संबंधित खबरें...

Back to top button