राष्ट्रीय

मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरे विमान को पुशबैक देने वाले वाहन में लगी आग, बड़ा हादसा टला

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को दोपहर में एयर इंडिया प्लेन की पुश बैक ट्रॉली में अचानक आग लग गई। हालांकि बड़ा हादसा होने से टल गया है। जिस समय आग लगी, उस दौरान प्लेन में 85 यात्री सवार थे। बता दें कि प्लेन में बैठे सभी यात्री सुरक्षित हैं। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।

एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा V26R स्टैंड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया की फ्लाइट AIC-647 मुंबई जामनगर को पुशबैक देने वाले वाहन में अचानक आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर जल्दी काबू पा लिया।

हादसे में कोई जनहानि नहीं

एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं। कोई घायल नहीं हुआ है। फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि वाहन में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button