
भोपाल। नर्मदापुरम और भोपाल संभाग के भाजपा विधायकों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने विकास योजनाओं के रोड-मैप पेश किए गए। राजधानी के न्यू मार्केट में शासकीय कर्मचारियों के लिए दो- तीन साल में बन कर तैयार आवासों के आवंटन की मांग उठाई गई। साथ ही रोशनपुरा से लेकर भदभदा चौराहे तक एलिवेटेड डबल डेकर μलाईओवर निर्माण का सुझाव भी आया। इसके पक्ष में तर्क दिया गया कि क्षेत्र में बढ़ रहे ट्रैफिक दबाव के लिए यह जरूरी है। रायसेन से मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भी आया है। दोनों संभागों के अफसरों को वर्चुअली जोड़ा गया।
ये मुद्दे सामने आए –
भोपाल में शासकीय कर्मचारियों के लिए आवास आवंटन की मांग। -8 हजार पीएम आवास -रायसेन में इंडस्ट्रियल पार्क
यह सत्ता का विकेंद्रीकरण:
वीडी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम की इस पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह सत्ता का विकेंद्रीकरण है।
नहीं पहुंच पाए पंवार :
बैठक में मंत्री नारायण सिंह पंवार(ब्यावरा) अस्वस्थता के कारण शामिल नहीं हो पाए। बैतूल, हरदा, नर्मदापुरम, विदिशा, रायसेन, सीहोर और राजगढ़ जिले के विधायक भोपाल पहुंचे थे। भोपाल शहर को लेकर मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा, विष्णु खत्री के अलावा भगवानदास सबनानी ने अपनी बात रखी।
विधायकों ने रखी अपनी बात
विजन डाक्यूमेंट तैयार करेंगे
सीएम के साथ बैठक काफी उपलब्धिपूर्ण रही। मैंने एलिवेटेड डबल डेकर μलाईओवर और 8 हजार पीएम आवास के पक्ष में अपने सुझाव दिए हैं। विजन डाक्यूमेंट भी तैयार करा रहा हूं। – भगवान दास सबनानी, भोपाल
सड़कें और सिंचाई के बांध
रायसेन क्षेत्र में सड़कों से लेकर सिंचाई बांधों के अलावा अन्य योजनाओं पर को लेकर मैंने सीएम को सुझाव दिए हैं। सीएम ने इन पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है। -डॉ प्रभुराम चौधरी,सांची
रोडमैप पर चर्चा हुई थी
प्रशासनिक समस्याओं और विकास कार्यों के रोडमैप पर अच्छी चर्चा हुई। विजन डाक्यूमेंट भी तैयार करा रहे हैं। बैठक में जिले के अफसरों को भी जोड़ा गया था। उन्हें भी विकास कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए हैं। -डॉ सीतासरन शर्मा,नर्मदापुरम
सीएम को सौंपे सुझाव
मुख्यमंत्री ने योजनाओं को लेकर सुझाव मांगे हैं। मैंने विकास कार्यों के प्रस्ताव और अपने क्षेत्र की कुछ सड़कों के सुझाव दिए हैं। विजन डॉक्यूमेंट भी तैयार करा रहे हैं। – हेमंत खंडेलवाल, बैतूल